लेस्लीगंज जैप-8 मे ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे एक जवान अवनिश कु. वर्मा ने कुछ अधिकारीयों के अभद्र व्यवहार से तनाव में आकर किया आत्महत्या।

पलामू– लेस्लीगंज जैप 8 में प्रशिक्षण ले रहे आईआरबी का हवलदार अवनीश कुमार वर्मा का शव आज दिनांक 15 मार्च 2023 दिन बुधवार कि सुबह लेस्लीगंज जैप-8 के कैंम्पस में झूलता हुआ बरामद किया गया। इस घटना को आत्म हत्या की आशंका जताई जा रही है वहीं खबर मिलते ही पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा जैप आठ पहुंच कर छान बिन चालू कर दिए। बता दें कि लेस्लीगंज जैप-8 कैम्पस में 545 जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं साथ में अवनिश वर्मा भी प्रशिक्षण ले रहे थे। लेस्लीगंज जैप-8 मे स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे जवान अवनीश वर्मा ने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ये बाते पलामू एसपी सह लेस्लीगंज जैप-8 समादेष्टा चंदन कुमार सिन्हा को पता चली उन्होंने अविलंब घटना स्थल लेस्लीगंज जैप-8 कैम्प पहुंचे। लेस्लीगंज जैप-8 कैंप में सूचना पाकर लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय भी मौजूद थे उन्होंने अवनीश कुमार वर्मा को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र नीलाम्बर-पीताम्बरपुर भेजा जहां से उन्हें मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया जहां अवनीश कुमार वर्मा को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी के प्रताड़ित के कारण आत्म हत्या किया है ये आरोप प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी जवानो ने डीएसपी दीपक कुमार पर आरोप लगाया है। घटना से आक्रोशित जवानों ने पलामू एसपी सह जैप-8 के समादेष्टा चंदन कुमार सिन्हा से डीएसपी को हटाने की मांग किए हैं घटना की सूचना मिलने पर जैप-8 के आईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

झारखंड जगुवार के जवान लेस्लीगंज जैप-8 मे स्पेशल ट्रेनिंग करने आया था।

झारखंड जगुवार के जवान ने ट्रेनिंग के दौरान लेस्लीगंज जैप-8 में आत्महत्या कर लिया। जवान अवनीश कुमार वर्मा पिछले कुछ दिनों से पलामू जिले के लेस्लीगंज स्थित जैप-8 मुख्यालय में स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स कर रहा था। बुधवार की सुबह जब अन्य जवान अवनीश कुमार वर्मा को ट्रेनिंग के लिए उठाने गये तो उसका शव वहां संदिग्ध हालत में मिला आनन-फानन में साथी जवान उसे नजदिकी नीलाम्बर-पीताम्बरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से उसे एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना के बाद से जवानों में आक्रोश है। मिली जानकारी के अनुसार जवानों ने लेस्लीगंज जैप-8 के मुख्यालय में तैनात एक DSP दीपक कुमार एवं अन्य ट्रेनर पर अवनीश कुमार वर्मा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कुछ जवानों ने मिडिया से ऑफ कैमरा बताया है कि डीएसपी कुछ दिन पहले जवान को काफी प्रताड़ित किया था जिसकी वजह से वह तनाव में आकर आत्म हत्या किया। वहीं पलामू एसपी सह लेस्लीगंज जैप-8 समादेष्टा चंदन कुमार सिन्हा ने मिडिया से बताया कि जो भी दोषी होगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दिया जाएगा आज बुधवार की सुबह हमें सूचना मिली की स्पेशल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे लेस्लीगंज जैप-8 का एक जवान अवनीश कुमार वर्मा ने आत्महत्या कर लिया है। मैंने तुरंत पहुंचा और इसकी जांच पड़ताल में लग गया हूं बहुत जल्द जांच कर दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। लेस्लीगंज जैप-8 मुख्यालय में आत्म हत्या से मृत जगुआर जवान अवनीश कुमार वर्मा का घर जमशेदपुर में है घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है परिजन जमशेदपुर से पलामू के लिए रवाना हो गये हैं।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें