महादलित परिवार से मुरूमातु जाकर किया मुलाकात झामुमो की नजर हर घटना वालों पर है ऐसे लोग सावधान रहें- राजेंद्र सिन्हा।

पलामू-मेदिनीनगर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में झामुमों पलामू का प्रतिनिधि मंडल पांडू मुरुमातू पहुंचा।जहाँ उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों से मुलाकात की। मौके पर श्री सिन्हा ने बताया कि पांडू की घटना पर झामुमो की नजर है,किसी के साथ गलत नहीं होगा सरकार सभी पक्षों के साथ न्याय करेगी। हमने आग्रह किया था प्रशासन से की लोगों की मदद की जाए मुसहर समाज के परिवारों को 2 डिसमिल जमीन और पच्चीस हजार रुपए,तथा खाद्य सामग्री की मदद की जाएगी इन सभी की अकाउंट बैंक में खोलने कि आदेश दी गई है। हमारी बात लगातार प्रशासन और सरकार से हो रही है उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से जमीन विवाद का मामला है लेकिन बीजेपी के लोग झारखंड का माहौल को बिगाड़ने के लिए संप्रदायिक्ता का माहौल उत्पन्न करते रहते हैं। यह कोई कम्युनल या अन्य विवाद नहीं है लेकिन बीजेपी के लोग जात पात की राजनीतिक करते है लेकिन ये हेमंत सोरेन की सरकार है ये तो पब्लिक है यहां की जनता सब जान चुकी है बीजेपी के लोगो को राज्य की प्रगति देखा नहीं जा रहा इस लिए भाजपा वाले के पास अब कोई चारा नहीं है तो ग़लत तरीके से हथकंडा अपना कर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है। अगर ये हाल रहा तो इस बार जनता विपक्ष में बैठने कि लायक नहीं छोड़ेगी प्रशासनिक तंत्र जांच कर रही है मौके पर धारा 144 लगा दी गई है और पुलिस बल की तैनाती की गई है। झामुमो की केंद्रीय कमिटी की नजर भी इस मामले पर है,जल्द ही महादलितों को सम्मान के साथ बसाया जाएगा और रोजगार की व्यवस्था की जाएगी जिससे उनका भविष्य बेहतर बन सके। हेमन्त सोरेन की सरकार ने काफी तेजी से काम किया है ये झारखंड में पहली बार की घटना है जो गिरफ्तारी तेजी से हुई और प्रशासन की चौकसी ने किसी अन्य अपराधिक घटना को होने से रोका है। झामुमो पलामू की यही कोशिश रहेगी कि पलामू के आम आवाम खुश रहें मिल जुल कर रहें उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही अन्य जगह की घटनाओं पर भी सरकार ने तेजी से करवाई की है,दुमका में 2 घंटे में गिरफ्तारी हुई और फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया अब अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। चतरा में एसिड अटैक पीड़ित बेटी को आर्थिक मदद की गई साथ ही एयर लिफ्ट करा कर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है,जहां भाजपा अपराध का भी राजनीतिकरण कर लोगों को आपस में लड़वाना चाहती है वहीं जनता की सरकार हेमन्त सरकार लोगों को एकजुट करने में लगी है। सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखा है और पलामू सहित झारखंड में सौहार्द कायम है। झामुमो की नजर हर घटना वालों पर है ऐसे लोग सावधान रहें भाजपा उपद्रव फैला कर सरकार को अस्थिर करने का सपना देखती है। झामुमो के इस दौरे से तनावपूर्ण माहौल ठीक हुआ है साथ ही केंद्रीय समिति सदस्य संजीव तिवारी महादलित परिवारों को आर्थिक मदद भी किया। इस प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय समिति सदस्य चंदन सिन्हा,मनोज गुप्ता,जिला सचिव सन्नू सिद्धिकी,झामुमो नेता अविनाश देव,युवा नेता सन्नी शुक्ला,अनुराग प्रताप सिंह,शाहबाज खान तथा दर्जनों लोग शामिल थे।

पलामू न्यूज़ Live 

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि 

झारखंड के सभी जिलों से संवाददाताओं की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें। 

संपर्क सूत्र -9608122844,8084737109

Website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें