सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं लेस्लीगंज प्रमुख रमेश राम -रुद्र शुक्ला

पलामू-पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी के झरखण्ड प्रदेश के प्रदेश कोडिनेटर रुद्र शुक्ला जी ने कहा कि लेस्लीगंज प्रमुख रमेश राम के आका मेरी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं। उन्हें डर सताने लगा है कि पांकी विधानसभा की सभी समाज के लोग जो रुद्र शुक्ला को प्यार दे रहे जिससे उनका जनाधार घसक रहा है इस लिए अनर्गल प्रोपगंडा इनके माध्यम से तैयार कर रहे है। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी 2022 को रमेश राम और उनके सहयोगियों के द्वारा मीडिया के माध्यम से मेरे ऊपर जो आरोप लगाया जा रहा है वो बेबुनियाद और निराधार है इसमें उन्होंने कहा है कि रूद्र शुक्ला ने लोटवा ग्राम में बन रहे श्मशान घाट क्षतिग्रस्त किया है और वहां पर उपस्थित लोगों को जाति सूचक शब्द कहा है का आरोप लगा रहे है। जबकि रुद्र शुक्ला 4 दिनों से कांग्रेस झारखण्ड प्रभारी के राँची आगमन पर कार्यक्रम में शामिल थे सभी लोगो सोसल मीडिया के माध्यम से अवगत भी है जिस जमीन पर प्रमुख आरोप लगा रहे हैं और समसान घाट बना रहे वह जमीन मेरे पूर्वजो से हमारे परिवारो की है जिस पर जबरन वो नव निमार्ण कर रहे। प्रमुख इतने ही लोटवा गांव के हितैसी है तो पहले से ही वहाँ पर समसान घाट बना हुआ है जो अधूरा पडा हुआ है उसे दुरुस्त क्यो नही किये वो सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से और आरोप लगा कर सस्ती लोक प्रीता हासिल करना चाहते है मेरे राजनीतिक विरोधियों के लिए वो काम करते है और उनके इसारे पर ये सब कर रहे। मेरे चरित्र को मेरे आचरण को पांकी विधानसभा क्षेत्र और पलामू जिला की जनता भली भांति जानती है सभी समाज के लोगो का आशिर्बाद मुझे प्राप्त है इस तरह के कारनामो से तो मुझे लगता है कि ये लोग मेरे और मेरे परिवार को जान से भी मार सकते है।

क्या कहें एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी

वहीं लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टुटी एवं थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने 1 फरवरी 2022 को लोटवा गांव मे शेड निर्माण विवादित स्थल पर जाकर निरीक्षण किए और ग्रामीणों से जानकारी लिए ग्रामीणों ने कहा कि कांग्रेस नेता रूद्र शुक्ला जातिसूचक गाली गलौज नहीं किया हैं लेकिन उनके कार्यकर्ताओं ने आकर काम को रोक दिया है। वहीं एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी ने कहा कि थाना दिवस के दिन दोनों पक्ष के लोग अपनी अपनी कागजात लेकर थाना पहुंचिए जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

पलामू न्यूज Live

नीलाम्बर पीताम्बर पुर से सुमित कु पाण्डेय कि रिपोर्ट

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें।

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें