पलामू मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (IMA) हांल मे 10 बेड का कोरोना सुविधा केन्द्र प्रारंभ किया गया जिसका आज उद्घाटन किया गया है।

पलामू संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी के संभावित तीसरे वेव से बचाव हेतु पलामू सांसद बीडी राम द्वारा सेन्ट्रल कोल लिमिटेड कंपनी के सीएसआर फण्ड के सहयोग से पलामू जिला स्थित मेदिनीराय मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पीटल के निकट इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) हाॅल में 10 बेड का कोरोना सुविधा केन्द्र प्रारंभ किया गया है जिसका उद्घाटन श्री दिलीप शइकीया, राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा सह झारखण्ड प्रभारी एवं सांसद, श्री सुभाष सरकार झारखण्ड भाजपा सह प्रभारी सह सांसद, श्री कामख्या प्रसाद तासा, सांसद राज्यसभा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विदित है कि उक्त सुविधा केन्द्र को भविष्य में 20 बेड का किया जाएगा। कोल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर फंड के तहत एक-एक Advance Life Support System से युक्त एंबुलेंस, B-Type Oxygen Cylinder Flow meter, Nasal Cannula, Pulse Oximeter, Folding cast with mattress and beds, sanitizer, N-95 Mask की व्यवस्था करायी गयी है। साथ ही मेरे द्वारा “युवा शक्ति, कोरोना मुक्ति”अभियान के तहत चैट-बाॅट का शुभारंभ किया गया, जिसकी सहायता से अंतिम व्यक्ति तक कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य सहायता मिल सकेगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पलामू प्रभारी श्री आदित्य साहू, कार्यक्रम प्रभारी श्री विनय जायसवाल, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख श्री मनोज सिंह, एवं पलामू जिला अध्यक्ष श्री विजयनंद पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

9608122844

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

 

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें