कुंदरी छठ घाट तालाब उडा़ही करण में पहला टोकरी से मिट्टी निकालकर विधायक ने किया पुनः छठ तालाब निर्माण कार्य का शुभारंभ।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के नीलाम्बर-पीताम्बर पुर प्रखंड के कुंदरी में भू-माफियायों के द्वारा बीते कुछ दिन पहले बरसों पुराना आस्था के महान छठ तलाब घाट को भरवाया गया था। जिसे लेकर पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशि भूषण मेहता और सैंकड़ो की संख्या में ग्रामींण एवं विधायक छठ घाट पर पहुंचकर निर्माण कार्य का शुरूवात किया। वहीं पांकी विधायक ने अपने माथे पर मिट्टी से भरे हुए पहला टोकरी उठाकर मिट्टी बाहर फेककर पुनः तालाब निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथहीं अनेको गांव से आए हुए सैकडो़ की तादात मे महिलाएं सुखा अर्ध्य देकर भू-माफिया द्वारा भरा गया तालाब को सभी छठ व्रतियों फावड़ा,कोड़ी, कुदाल टोकड़ी से तालाब उड़ाही कार्य का शुरूवात किया। जिसे लेकर पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता एक्शन में दिखे उन्होंने कहा कि इस तलाब को बचाने के लिए छठ घाट बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया है। वहीं समिती कुन्दरी मुरुबार मुसुवा खाप गांव का भ्रमण किया था जहां पर लोगों से पांकी विधायक ने इस तालाब को बचाने के लिए अपील किया था। जिसके आह्वान पे आज सुबह से ही सभी छठ तालाब स्थल कुंदरी में पहुंच कर पुनः तालाब का निर्माण के लिए विधायक और छठ व्रती द्वारा फावड़ा कुदाल चला कर टोकरी में मिट्टी भर कर फेका गया। वहीं मौके पर विधायक ने जिला और प्रखंड के पदाधिकारी सहित राज्य सरकार पे निशान साधा कहा की ये सभी हिंदू धर्म के आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहें है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधी प्रकाश मेहता, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, बच्चन ठाकुर, पूर्व मुखिया प्रतीमा देवी, कौशल्या देवी, काशी विश्वकर्मा, रम्भा देवी, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें