मॉर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध कि बारात से लौट रहे डीजे लदा पिकअप के धक्के से मौत।

पलामू- लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बसौरा निवासी स्वर्गीय प्रिया शरण जयसवाल के पुत्र राजमणि प्रसाद जायसवाल उम्र 65 वर्ष के डीजे लदा पिकअप कि धक्के से घटनास्थल पर हीं मौत हो गई ये घटना पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ के उड़हुलिया मोड़ के पास कि है। मिली जानकारी के अनुसार वे प्रतिदिन सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते थे आज भी दिनांक 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार कि सुबह भी उसी तरह अपने घर से निकले थे लेकिन घर लौट कर वापस नही आए। बतादें कि गढ़वा से पदमा मनातु बारात में डीजे लेकर एक पिकअप गई थी वापसी के दौरान पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ उड़हुलिया मोड़ के पास मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए राजमणि प्रसाद जयसवाल को पीछे से धक्का मारकर पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। इस बात की जानकारी उनके परिजनों को फोन के माध्यम से दिया गया मौके पर पहुंच उनके पुत्रों ने आन्न-फान्न मे हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस बात की सूचना लेस्लीगंज थाने को दी गई अपने दल बल के साथ लेस्लीगंज पुलिस बिट्टू कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। साथ हीं शव और वाहन को अपने कब्जे में लेकर लेस्लीगंज पुलिस शव को अंत्यःपरिक्षण के लिए मेदिनीनगर भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया शव लेकर परिजनों ने निवास स्थान बसौरा आए और उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के तिन पुत्र और तिन पुत्री है दो पुत्र अरविन्द जयसवाल एवं विकास जयसवाल सहायक शिक्षक हैं जो बसौरा स्कूल मे कार्यरत हैं साथ हीं जयसवाल ट्रेडर्स एवं वेल्डिंग दुकान चलाते हैं वहीं छोटे पुत्र गौरव कुमार जयसवाल उर्फ वरूण जयसवाल पुर्णाडीह पंचायत के उप मुखिया हैं। वहीं राजमणि प्रसाद जयसवाल के मृत्यु की खबर सुबह-सुबह आग की तरह चारो तरफ फैल गई खबर सुनकर उनके निवास स्थान बसौरा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा सभी लोगों ने अफसोस जाहिर कर रहे थे राजमणि प्रसाद जायसवाल मृदुभाषी व्यक्ति थे उनकी मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। उनके अंतिम संस्कार में पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, नीलांबर-पीतांबरपुर पश्चिमी जिला परिषद आशा देवी, लेस्लीगंज पूर्व जिला परिषद निर्मला कुमारी, पुर्णाडीह पंचायत के मुखिया गुड्डी देवी एवं पती गुड्डू सिंह,विश्वनाथ राम, अनुप कुमार जयसवाल, पुर्व मुखिया पति यमुना सिंह, अनुपम सिंह, जितेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, दिनेश सिंह, जयेन्द्र मिश्रा, अनुज जयसवाल, सुधीर सिंह एवं अन्य सैकडो़ कि संख्या में लोग मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“नीलांबर-पीतांबरपुर से प्रेम कुमार का रिपोर्ट”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें