पांकी विधान सभा से अब भ्रष्टाचारी को जनता तड़ी पार करेगी-ओंकारनाथ

पलामू-तरहसी आम आदमी पार्टी के काम और ईमानदारी से भाजपा और कांग्रेस के नेता डर गए है।अब भ्रष्टाचारी को जनता तड़ी पार करेगी उक्त बाते आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकार नाथ जायसवाल ने कही। वे पांकी विधान सभा के तरहसी प्रखंड आप के युवा प्रकोष्ठ के गठन के मौके पर बोल रहे थे। श्री जायसवाल ने कहा की प्रदेश की हालत खराब है और उसमे पांकी विधान सभा एक नंबर पर है। अभी तक विधायक कोटे की राशि का पैसा भी खर्च नहीं कर पाए है जिससे समझा जा सकता है की यह विधान सभा भगवान भरोसे चल रहा है। उन्होंने कहा की अब आम आदमी पार्टी प्रदेश के साथ साथ इस विधान सभा को भी दागदार नेताओ से मुक्त करेगी। इस अवसर पर राकेश कुमार मेहता को इस प्रखंड के युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष चुना गया। जबकि रणविजय कुमार को सचिव इसी प्रकार संगठन मंत्री प्रदीप कुमार को और अनिल पासवान को सह सचिव उपाध्यक्ष अब्दुल स्मसाद इसके अलावा कई युवा अन्य पदाधिकारी बनाए गए जिसकी सूची प्रदेश एवं जिला कमेटी को भेज दिया गया है। इस कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया इस अवसर पर मिथलेश महतो,राहुल कुमार,मोहन कुमार रवि,राकेश कुमार यादव,राजकमल प्रसाद,यस्वंत शर्मा,प्रदीप राम संजीव कुमार गुप्ता,सूर्यदेव राम ने लोगो को संबोधित किया कार्यक्रम में आरिफ अंसारी,अरुण वर्मा,विट्टू कुमार के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live एस के रवि

झारखंड के सभी जिलों से संवादताओं की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें।

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109

Website-palamunewslive.com

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें