जनता ने निगम पर नहीं इंडियन रोटी बैंक के दीपक तिवारी की टीम पर जताया विश्वास।

पलामू-मेदिनीनगर दीपक तिवारी फेम इंडियन रोटी बैंक की अमृत जल सेवा सुविधा नाम के अनुरूप दिन प्रतिदिन मेदिनीनगर वासीयों के लिए अमृत जलधारा साबित होने लगी है। दो टैंकर जल निशुल्क वितरण की मुहिम से निगमवासीयों को बड़ी राहत मिल रही है। पांच दिनों से निगम के ड्राईजोन इलाकों के अलावा विभिन्न मुहल्लों से आ रही फोन कॉल्स इंडियन रोटी बैंक की अमृत जल सेवा की महत्ता बढ़ा रही है। निरंकुशता का शिकार निगम के टैंकर के इंतजार के बजाय अब लोग दीपक तिवारी फेम इंडियन रोटी बैंक की टीम से संपर्क कर जल संकट से उबर पा रहे हैं। दो टैंकर के बजाय अब दीपक तिवारी की टीम लोगों की समस्या पर संवेदना दिखाते हुए एक दो टैंकर पानी और बढ़ा रही है। हमीदगंज, आबादगंज, सुदना, निमिया, बैरिया के एक दर्जन वार्डों से नगरवासी निशुल्क जल सेवा का लाभ लेने के लिए दीपक तिवारी की टीम से संपर्क कर रहे हैं। पलामू के सेवादार दीपक तिवारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों से लोग मदद मांग रहे हैं वहां हर हाल में टैंकर से पानी मुहैया कराई जा रही है। मेदिनीनगर में जल संकट इस रूप में गहराता है अब जाकर एहसास हुआ है। जिसको देखते हुए इंडियन रोटी बैंक की सेवा लगातार जारी रखी जाएगी। साथ ही बार बार लोगों को एक दूसरे के मदद के लिए अपील करते हुए कहा कि शहर के किसी भी कोने में लोगों को पानी की समस्या हो तो 8294337922 पर राकेश कुमार मिकू से संपर्क कर सकते हैं। आईआरबी के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने बताया कि भूखे को भोजन देने से शुरू हुई इंडियन रोटी बैंक की मुहिम जल वितरण सेवा तक पहुंच गई है। मेडिकल दवा से लेकर राशन सामग्री, जरूरतमंद-असहायों को निस्वार्थ सेवा,अनाथ असहाय बच्चों के लिए मुहिम चला कर इंडियन रोटी बैंक सेवा के क्षेत्र में तत्परता से जुटी हुई है। वहीं पेयजल आपूर्ति के लिए टैक्स लेने वाली नगरनिगम के कर्ताधर्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो तीन टैंकर के साथ दो चार युवा लोगों को बड़ी राहत दे सकते हैं तो निगम के पास तो सिस्टम का तामझाम और कर्मचारियों की फौज है। इतनी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद हैं फिर भी लोग निगम की सेवा से संतुष्ट नहीं हैं ये शर्मनाक है। सिर्फ दिखावे के लिए देखा-देखी घोषणाएं करने के बजाय मेयर,डिप्टी मेयर एसी से बाहर निकलें एवं तपती गर्मी में संवेदनशीलता दिखाएं वरना जनता आईना दिखाने से नहीं चुकेगी।जरूरतमंद लोगों ने कहा कि जो काम निगम और जिला प्रसाशन को करना चाहिये था,वह काम इंडियन रोटी बैंक द्वारा किया जा रहा है।अमृत जल सेवा सुविधा से लोगों को काफी राहत मिली है।निगम और जिला प्रसाशन को ऐसी योजनाओं से सिख लेनी चाहिये।

पलामू न्यूज़ Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज़ Live,SK Ravi

किसी भी प्रकार के विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

संपर्क सूत्र-9608122844,8084737109
Yotube,facebook,twiter,instagram

 Website-palamunewslive.com

 

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें