विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है वे कान मे तेल डालकर सोए हुए हैं-छात्र नेता अभिषेक

पलामू-मेदिनीनगर बी एड बैकलॉग सत्र 2018-20 का अंतिम वर्ष का परीक्षा अभी तक नहीं हुआ है जबकि सत्र 2019-21 का सत्र फाइनल कर दिया गया और इतना ही नहीं सत्र 2020-22 सत्र का प्रथम वर्ष को भी प्रमोट करने का निर्णय हो चूका है। बी एड सत्र 2018-20 के छात्रों का कहना है की हमारे साथ इतना भेदभाव क्यों विश्वविद्यालय में आवेदन जमा करते करते हम थक चुके है मगर हर बार आओ और एक आवेदन देकर चले जाओ जिसको कोई पढ़ता तक नहीं है। अभिषेक को समस्या बताते हुए छात्रों ने बताया की CTET और JTET के मद्देनजर हमारी परीक्षा जल्द ले ली जाये ताकि हम उक्त परीक्षाओ की तैयारी कर सके छात्र नेता अभिषेक राज ने उन्हें आस्वस्त करते हुए कहा की विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। इधर छात्र अपने भविष्य के लिए उनसे बार बार गुहार लगा रहे है की उनकी परीक्षा ले ली जाये ताकि वो CTET और JTET में अच्छा कर अपना भविष्य उज्जवल कर पाए और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कान मे तेल डालकर सोये हुए है। उन्होंने कुलपति से वार्ता कर परीक्षा को जल्द लेने कर आग्रह किया और अगर ऐसा नहीं होता है तो वे छात्रों के साथ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए तैयार है किसी भी छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा। मौके पर सौरभ कुमार, अंगद कुमार, अमित, मनदीप , हिरामन मेहता, नंदकिशोर मेहता एवं मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live,SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं कि आवश्यकता है संपर्क करें।

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें