चुनौती को स्वीकार कर संघर्ष का रास्ता अपनाने पर इतिहास लिखा जाता है,इसलिए संघर्ष से घबराना नही चाहिए-ओंकारनाथ

पांकी-पलामू चुनौती को स्वीकार कर संघर्ष का रास्ता अपनाने पर इतिहास लिखा जाता है इसलिए संघर्ष से घबराना नही चाहिए।उक्त बाते झामुमो नेता ओंकार नाथ जायसवाल ने कहि वे तेतराई हाई स्कूल मैदान मे चल रहे फुटवॉल टूर्नामेट के फाइनल मैच मे विजेता उप विजेता टिम को पुरस्कृत करने के बाद लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। श्री जायसवाल ने कहा की कोई भी काम मन से करे और परिणाम की चिंता न करे सफलता असफलता जीवन की परिभाषा है इससे खुस और बिचलित नही होना चाहिए कोई धोखा भी दे तो उसपर चिंतन कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने विजेता पकड़िया के टिम और उप बिजेता तेतराई के टिम दोनों टीमों कि खिलाड़ियों को पुरस्कृत शील्ड देकर किया और बधाई दिया मालूम हो की नेहरू युवा केंद्र पलामू पांकी के तत्वाधान मे फुटवॉल टूर्नामेट का आयोजन किया गया था। जिसमे आठ टीमों ने भाग लिया था फाइनल मैच पकड़िया और तेतराई के बिच खेला गया जिसमे पकड़िया ने दो गोल से मैच जीत लिया खेल बड़ी रोमांचक था दर्शक ने खूब लुफ्त उठाया इस टूर्नामेट के संयोजक केडी खटर थे। इस अवसर पर तेतराई के मुखिया पति साधु मांझी,कोनवाई के पूर्व मुखिया बृजदेव सिंह,मुखिया प्रत्यासी सुरीन सिंह,मनकी सिंह,दिलीप कुमार,अरुण वर्मा,बिट्टू बाबू,सदाम बादशाह,आरिफ अंसारी,आलोक कुमार, द्वारिक राम, यादि के अलावा बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं कि आवश्यकता है संपर्क करें।

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें