गढ़वा भंडरीया मे बाल विकास युवा क्रिकेट क्लब का फाइनल मैच खेला गया।

गढ़वा-भंडरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम मदगड़ी के चरवाहा विद्यालय के फील्ड में बाल विकास युवा क्रिकेट क्लब का फाइनल मैच खेलाया गया। जिसका अध्यक्ष आनंद गुप्ता (फर्टिलाइजर) उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता कोषाध्यक्ष राहुल कुशवाहा सचिव अंकुश कुमार सक्रिय सदस्य कमलेश सिंह सतीश कुशवाहा प्रदुमन सुधीर शरीफ अफरोज अजीत अभय जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी।   भाजपा के 20 सूत्री अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो राजकुमार गुप्ता नितेश वर्मा भंडरिया प्रखंड के प्रमुख मुन्ना सिंह जी उपस्थित रहें। इस खेल में कुल 16 टीम भाग लिया फाइनल में जोनहीखाड वर्सेस जेनेवा की टीम पहुंची टॉस जीतकर जनेवा की टीम 12 ओवर में 156 रन बनाइए। जोनहीखाड कि टीम 12 ओवर में 157 रन नहीं बना पाया इसमें प्रथम विजेता जेनेवा की टीम हासिल की द्वितीय विजेता जोनहीखाड।की टीम हासिल की बाल विकास युवा केंद्र की ओर से प्रथम विजेता को 11999 द्वितीय विजेता को ₹7999 का पुरस्कार दिया गया एवं दोनों टीमों को धन्यवाद दिया गया।

पलामू न्यूज Live

गढ़वा भंडरीया से रंजित ठाकुर की रिपोर्ट

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं कि आवश्यकता है संपर्क करें।

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें