कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयेश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने पंचायत अध्यक्षों की समीक्षा बैठक किया।

पलामू-तरहसी प्रखंड अंतर्गत पंचायत अध्यक्षों की समीक्षा बैठक पलामू कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक ने पंचायत नवगढ़ में किए सर्वप्रथम विधानसभा वार समीक्षा बैठक प्रखंडों का किया गया था अब प्रखंड वार पंचायतों की समीक्षा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज तरहसी पंचायत के सभी पंचायत अध्यक्ष पंचायत नौगढ़ में पहुंचे जहां पर पंचायत वार समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में जिला अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिस प्रकार लोगों का रुझान सदस्यता को लेकर के आ रहा है निश्चित रूप से केंद्र की सरकार से सभी लोग सभी वर्ग परेशान है आज ग्रामीण क्षेत्रों में दिख रहा है कि लोग मोदी सरकार के विरुद्ध गोलबंद हो रहे हैं यह सदस्यता अभियान पूरे पलामू जिला का 265 पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का कार्य किया जा रहा है कम से कम 1 बूथ 5 यूथ जोड़ने का कार्य पूरे फरवरी माह तक किया जाएगा।   पलामू जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी सभी प्रखंड अध्यक्ष और सभी पंचायत अध्यक्ष 1 सूत्री कार्य में लगे हुए हैं जो सभी धन्यवाद के पात्र हैं उपस्थित लोगों ने कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को अपनाते हुए नीति सिद्धांत को मानते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में सुधीर चंद्रवंशी, ईश्वरी सिंह, शमीम अहमद राईन, अजय साहूू, घुरा तिवारी, सत्येंद्र सिंह, राजेश चौरसिया,मनोज कुमार, बीएन सिंह, देव दीप सिंह, सूर्यदेव मांझी,अर्जुन यादव,सहीम अंसारी,राजू सिंह, भुनेश्वर मिस्त्री ,उत्सव, कोशलेश कुमार पांडेे, मुख्तार मियांं,सुनील साहूू, शंभू भैयाा, प्रमोद साहू, उपेंद्र सिंह पायनियर पांडेे, बैजनाथ मिस्त्री, एकरामुल मियांं, गुलाम सरवर उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, सुमित कु पाण्डेय

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें, झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ एवं संवाददाताओं कि आवश्यकता है संपर्क करें।

मोबाइल नंबर-9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें