जेएमएम की ललकार भाजपा को पलामू से उखाड़ फेंकेगी झामुमो।

पलामू-मेदिनीनगर पलामू प्रमंडल की शान है एकमात्र नगरनिगम मेदिनीनगर जिसके चहुंमुखी विकास के लिए झारखंड की सरकार संकल्पित है। मगर भारतीय जनता पार्टी झूठ का सहारा लेकर सिर्फ श्रेय लूटने में मशगूल है योजनाएं कभी की हों, मगर जन उपयोगी योजना को धरातल पर उतारने का काम हेमंत सोरेन नेतृत्व वाली सरकार ही कर रही है ये पलटवार है भाजपा पर झामुमो का। जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जेएमएम जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज गुप्ता, जिला सचिव शन्नू सिद्दीकी एवं झामुमो का दामन थामे निगम के विपक्षी बोल दीपक तिवारी ने शहरी जलापूर्ति योजना को अपनी योजना बता ढींढोरा पीटने वाले भाजपा पर जमकर हमला बोला है। प्रेसवार्ता में बताया गया कि पलामू में कुर्सीधारी भाजपाई हमेशा झूठ बोलते हैं कभी कहते हैं कि सरकार उनकी योजना को बंद कर रही है तो कभी सरकार जनहित में बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारती है तो ये अपनी योजना बताने लगते हैं अब स्पष्ट करें कि यदि उनकी योजना थी शहरी जलापूर्ति योजना, तो डबल इंजन की सरकार क्यों नहीं धरातल पर उतार पाई जिसका इंतजार दशकों से मेदिनीनगर वासीयों को था। साथ ही निकम्मेपन का संज्ञा देते हुए कहा गया कि हमलोंगो के प्रयास से मुख्यमंत्री ने पलामू में किए गए वादे को पूरा कर रहे हैं जिसमें पलामू के मंत्री मिथलेश ठाकुर का विभाग होने के चलते नये वर्ष में प्रमंडलीय मुख्यालय की जनता को तोहफा दिया गया अब जब उनकी नाकामयाबी को हेमंत सोरेन नेतृत्व वाली सरकार जनहित वाली योजनाओं को धरातल पर उतार रही है तो उनके पेट में दर्द हो रहा है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने कहा कि पलामू में भाजपा के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा मजबूती से खड़ी है सरकार के सफल कार्यकाल से बढ़ते जनाधार को देखकर भाजपाई सहमें हुए हैं इसलिए जनुपयोगी योजना को अपना बताने में उलटे पलटे बयान जारी कर रहे हैं वहीं केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज गुप्ता ने कहा कि झारखंड में जनता की सरकार है और जनता के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं झामुमो भाजपा को पलामू से उखाड़ फेंकेगी। वहीं विपक्षी बोल के रूप में पहचान बना चुके झामुमो नेता दीपक तिवारी ने कहा कि निगम में भी भाजपा के ही पदधारी हैं जो योजनाओं को लाने के बजाय टैक्स वसूलने में मशगूल रहे हैं हमने जब कर्तव्य का बोध दिलाया और इनका नींद हराम किया तब जाकर निरंकुशता टूटा है शहरी जलापूर्ति योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे देने मात्र से मेदिनीनगर वासीयों को शुद्ध पानी पीने की आश पूरी नहीं हो गई हमारी सरकार का कार्यकाल आधा भी नहीं हुआ और पलामू मुख्यालय के घरों में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचने का आश पूरा हो गया। पलामू कोटे से मंत्री मिथलेश ठाकुर की पलामू पर विशेष निगाह है इसको सजाने संवारने के लिए सरकार हर सुविधा मुहैया करा रही है तो बीजेपी के जुमलेबाजों को अपना अच्छे दिन बुरे दिन में तब्दील होता दिख रहा है। आने वाले वक्त में मेदिनीनगर को और सुविधा संपन्न बनाया जाएगा, जिसे जनता देखेगी और समझेगी प्रेसवार्ता में जिला उपाध्यक्ष बालकिशुन उरांव, परवेज अख्तर मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें, झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ, एवं संवाददाता कि आवश्यकता है संपर्क करें।

मो.नंo 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें