पांकी विधानसभा के पूर्व और वर्तमान विधायक झारखंड सरकार की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बता रहे है -रुद्र शुक्ला

पलामू-पांकी पूर्व विधायक प्रत्याशी रुद्र शुक्ला ने कहा कि पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक श्री बिट्टू सिंह जी और वर्तमान विधायक श्री शशि भूषण मेहता जी अपनी झूठी पीठ थपथपाने में माहिर है पांकी विधानसभा मे बनने वाले सगालिम,तरहसी,पदमा सड़कों की स्वीकृति न तो पूर्व विधायक की देन है न तो वर्तमान विधायक की देन ये योजना वर्तमान झारखंड सरकार के योजना में था जिसे प्राथमिकता में रखते हुए JMM और कांग्रेस पार्टी की संयुक्त सरकार ने सड़को की स्वीकृति दी है इस मे किसी व्यक्ति विशेष की उपलब्धि नही है। परंतु चैलेंज लेने देने का काम और झूठी तारीफ पाने का काम पूर्व और वर्तमान विधायक स्वयं कर रहे हैं जबकि इन सड़कों की स्वीकृति झारखंड सरकार ने प्राथमिकता में रखते हुए अपने एजेंडे के तहत किया है लेकिन पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक इसे अपने अपनी उपलब्धि गिना रहे हैं पांकी विधानसभा की जनता सजग और जागरूक है उन्हें मालूम है की यह विकास किसका है झूठी तारीफ हासिल करने और अपनी पीठ थपथपाने से जनता का विकास नहीं होता है जनता के विकास के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी आदरणीय वित्त मंत्री रामेश्वर उराँव जी और पूरा झारखंड सरकार विकास की नई लकीर खींचने के लिए कृत संकल्पित है। मैं मीडिया बंधुओं के माध्यम से पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक से कहना चाहूंगा अगर उन में दम है तो विकास की लकीर खींच कर दिखाएं इस तरह अपनी पीठ थपथपाने से पांकी विधानसभा की जनता का विकास नहीं होगा पांकी विधानसभा की जनता इन दोनों के कार्यकाल को देख रही है अगर ये इतने ही विकास पुरुष थे तो जनता के लिए पांकी विधानसभा के कई बिभिन्न रास्तों को सुलभ करते।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, सुमित कु पाण्डेय

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें, झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ, संवाददाता, एवं विडियो एडिटर कि आवश्यकता है संपर्क करें।

मो.नंo 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें