पलामू-सोनेसरई मे एक वृद्ध महिला की मौत हो गई सिर्फ चंदन की लकड़ी से किया गया अंतिम संस्कार, ब्रह्मभोज में किया जाएगा संस्कृति कार्यक्रम।

नीलाम्बर पीताम्बर पुर प्रखंड अंतर्गत हरतुआ पंचायत के सोनेसरई गांव मे रविवार को एक वृद्ध की मौत हो गई। बता दें कि सोनेसरई निवासी मानो देवी उम्र 65 वर्ष पति बालेश्वर राम की कुछ दिनों से बीमारी के कारण 10 जनवरी 2022 को मौत हो गई उनके चार पुत्र हैं बड़े पुत्र मनोज राम,मझले पुत्र संजय राम (सरोज) एवं छोटे पुत्र अवधेश राम है साथ ही नाती पोतों कि संख्या दर्जनों मे है वे एक मृदुभाषी महिला थी। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मानो देवी ने अपनी सभी बेटा पतोह एवं नातिपोतो को बुला कर अच्छी तरह से बात भी की और सभी को आपस मे मिल जुल कर रहने को कही इतना कहने के बाद वह सो गई कुछ देर बाद देखा गया तो वह इस जहान से जा चुकी थी।इसे देखने के बाद घर के लोग रोने विलखने लगे कुछ वृध एवं जानकार लोगों को बुला कर दिखाया गया तो वे बोले कि सांस नस धड़कन सब बंद हो गया है इनकी मौत हो चुकी है इसकी खबर गांव मे आग की तरह चारों तरफ फैल गई। वैसे उनके बड़े पुत्र मनोज राम एवं पोता धनजीव कुमार राजस्थान दाल मिल मे काम करते हैं वे वहीं हैं दो पोते मुन्ना एवं राहुल कुमार रांची मे थे छोटे पुत्र के एक लड़का रौशन कुमार पटना में किसी काम से गया था खबर सुनकर रांची और पटना से वे तो चले आए लेकिन राजस्थान से बड़े पुत्र और पोता अभी तक घर नहीं आए हैं। सोमवार की सुबह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कुंदरिया नदी घाट पर मानो देवी का सिर्फ चंदन की लकड़ी से अंतिम संस्कार किया गया इस खबर को सुनकर पलामू जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी पति राजमुणि व्यास, हरतुआ पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी मुस्तकीम मियां एवं गरीबों का बेटा हरतुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामजतन राम अंतिम संस्कार मे सामिल हो कर हरसंभव मदद करने के लिए दुखित परिवार को आसवासन दिया। वहीं पलामू जिला परिषद अध्यक्ष प्रभादेवी एवं रामजतन राम राजमुनी व्यास ने अपने स्तर से दुखित परिवार को कुछ सहयोग राशि भी दिया साथ ही झारखंड के सुप्रसिद्ध कलाकार राजमुणि व्यास ने कहा कि मानो देवी की ब्रह्मभोज में मेरे तरफ से संस्कृति कार्यक्रम किया जाएगा। अंतिम संस्कार में पलामू जिला परिषद अध्यक्ष प्रभादेवी राजमुणि व्यास रामजतन राम सेवानिवृत्त सैनिक धीरेंद्र कुमार मिश्रा नंदकिशोर मिश्रा वार्ड सदस्य पती अजय राम चौकीदार रघुनाथ मांझी मिथिलेश मिश्रा राजीव मिश्रा गोविंद कुमार मनोहर राम पदारथ राम अनूप राम एवं ग्रामीण जनता के साथ साथ काफी मात्रा में मेहमान भी उपस्थित हुए।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार के विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें, झारखंड के सभी जिलों से ब्यूरो चीफ, संवाददाता, एवं वीडियो एडिटर की आवश्यकता है संपर्क करें।

M.No 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें