पलामू-मेदिनीनगर मे गरम उलन लुधियाना का हुआ उद्घाटन।

मेदिनीनगर-शहर के बड़ी मस्जिद रोड मे गरम उलन लुधियाना का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित ट्रैफिक प्रभारी रुद्रानंद सरस और अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के सरदार गुलाम गौस उर्फ गुड्डू खान फीता काट कर किया ट्रैफिक प्रभारी रुद्रानन्द सरस ने कहा कि आज के युग में फैशन का युग है। यहां के लोगों के लिए बेहतर व सहयोगी साबित होगा उन्होंने कहा कि व्यवसाय के क्षेत्र में आज के नवजवान युवा आगे आ रहे है।पलामू गरम उलन लुधियाना प्रोपराइटर ज़ीशान खान ने बताया कि यहां हर तरह का गर्म कपड़े उपलब्ध है। यहां 200 400 500 600 800 तक स्वेटर, ब्लेजर, और लेडीस जेंट्स की हर प्रकार के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं मौके पर मदीना मस्जिद के सदर मोह्हमद राग़िब खान, लड्डू खान, सलमान खान, फैसल खान, दानिश कुरेशी, माक़ू खान, सोनू खान, जाफर मेहबूब, मौके पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

 M. N. 9608122844,8084737109

 

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें