पांकी-कई महीनों से बेकार पड़ा कोनवाई गांव का पानी टंकी,पेयजल के लिए मचा हाहाकार।

पलामू पांकी-कोनवाई बाजार पर दुर्गा पूजा मन रहे श्रद्धालुओं ने निराशा व्यक्त किया श्रद्धालु-भक्तजनों को अपने -अपने घर से पानी की बोतल लेकर आनी पड़ती है।पांकी प्रखंड के कोनवाई बाजार पे खराब पड़ा पानी टंकी सिर्फ शोभा बढ़ा रही है पेयजल के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके विभाग की ओर से इस योजना के तहत लाखों रुपया खर्च कर कोनवाई गांव में वर्ष 2019-20 में पानी टंकी का निर्माण कराया गया साथ ही साथ पानी टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए बोरिंग, मोटर पंप, सोलर सिस्टम की व्यवस्था की गई है। साथ ही घर-घर पाइप पहुंचाया गया पर एक बूंद भी पानी टंकी लगाया गया है तब से ग्रामीणों को नसीब नहीं हुआ साथ ही ग्रामीण बताते हैं कि किसी तरह 200 से 300 मीटर नदी चुआड़ी के पानी पीने को विवश हैं। किंतु कोनवाई गांव के ग्रामीण महज 1 महीना तक ही इस टंकी से पानी का उपयोग कर सके साथ ही पाइप सिर्फ घर तक लगाया गया पर पानी पाइप के माध्यम से एक बूंद भी नहीं मिला इसके बाद यह टंकी बेकार पड़ गया है,जिससे ग्रामीण इस टंकी से पेयजल की प्राप्ति के लिए महीनों से वंचित हैं।इधर लक्ष्मण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार हम लोगों की सुविधा के लिए योजना बनाती है लेकिन हम लोगों को फायदा नहीं मिल पाता है लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी टंकी से पानी नहीं निकल सका अगर पानी टंकी से पानी की सप्लाई शुरू हो जाए तो हम लोग को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं अरुण ठाकुर ने कहा कि जिस समय पानी टंकी बनाया जा रहा था उस समय हम लोगों को लगा कि अब पानी की समस्या दूर हो जाएगी लेकिन सभी कार्य करने के बावजूद भी विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति नहीं किया गया जिससे हम लोग पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं।वहीं इस संबंध में मुखिया प्रमोद कुमार सिंह द्वारा जानकारी दिया गया कि पीएचडी विभाग मोटर पंप को बनाने के लिए एक दो महीना पहले खोल कर ले गए हैं पर अभी तक विभाग द्वारा पानी टंकी शुरू नहीं किया गया।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

M. N. 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें