लेस्लीगंज पूर्व विधायक स्व.विदेश बाबू एवं बिट्टू सिंह के तथाकथित अंगद पहुंचे रामदास के शरण मे अब हनुमान की बारी है।

नीलांबर पीताबरपुर-पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व.विदेश बाबू एवं बिट्टू सिंह के तथाकथित अंगद कमेश यादव अब अपनी निष्ठा बदल लिया और चले गए रामदास साहू के शरण में उन्होंने अपने पहले के राम यानी बिट्टू बाबू उर्फ देवेन्द्र कुमार सिंह पर पैसे का दास होने और उसे पाने के लिए सब-कुछ करने की बात कही है उन्होंने कहा कि हम तो राम के दास अंगद है जहां राम होंगे ,अंगद वहीं होगा। कमेेेश यादव ने कहा है कि अब अंगद बनकर रामदास के साथ चलूंगा कोई मैया के लाल नहीं है जो मेरा पांव को हिला सके रामदास साहू के कुशल व्यवहार से प्रभावित होकर मैं इनके साथ विधानसभा में साथ चलने का वादा करता हूं ।उन्होंने पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वहां पर भी मैं अंगद की तरह ही था लेकिन पूर्व विधायक के पास समाज सेवा करने के लिए समय नहीं था इसलिए हम रामदास भैया से आग्रह कर इनके साथ जुड़ गया।पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह विशुद्ध व्यवसाई हैं और राजनीति में कम और व्यवसाय में ज्यादा ध्यान देते हैं। वहीं श्री रामदास साहू ने कमेश यादव का अपने प्रति विश्वास व्यक्त करने एवं साथ चलने पर आभार जताया और कहा कि कमेश यादव जी के साथ साथ वैसे सभी लोग,जो क्षेत्र में अमन-चैन एवं विकास चाहते है मेरे साथ चलें पांकी विधानसभा क्षेत्र में ऐसे व्यक्तियों को गोलबंद होने की जरूरत है तभी सभी को मान सम्मान मिल पाएगा।

कमेश अंगद नही लंगूर हैं;-मिथिलेश

नीलाम्बर पिताम्बर पुर;-स्वयं को अंगद बताने और रामदास खेमे में जानेवाले कामेश यादव पर कटाक्ष करते हुए पूर्व विधायक बिट्टू सिंह के जिला प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह ने कहा है कि वे अंगद नही लंगूर है।लंगूरों की तरह इस डाल से उस डाल कूदने की पुरानी प्रवृत्ति उनकी रही हैं विगत लोकसभा चुनाव के समय कमेश दलीय निष्ठा दरकिनार कर जात की बात करते हुए सुभाष यादव के साथ हो लिए थे इसी तरह डॉ शशिभूषण मेहता जी को भी चुनाव जीतने की कसम उन्होंने खाई थी। लोकप्रिय विधायक रहे स्व.विदेश बाबू के साथ रहते हुए भी वे उनके खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है हालांकि वे अपनी जमानत भी नही बचा सके थे और बुरी तरह हारे थे।जिस आदमी को अपनी गांव और पंचायत का वोट नही मिलता,वैसे लोग भी अब चुनाव हराने-जिताने की बात करते है कमेश जैसे लोग अपनी रोटी सेकने के लिए हर दरवाजे पर जाते और सब्जबागदिखाते है।

रावण की लंका जलाने के लिए हर युग मे राम की जरूरत-रामदास

नीलाम्बर पिताम्बर पुर-रावण और रावण की लंका को ध्वस्त करने के लिए हर युग मे राम की जरूरत होता है।उक्त बातें समाजसेवी रामदास साहू ने लेस्लीगंज के बसौरा,झरकटिया,मुरमुसी, पदमा सहित अन्य पूजा पंडालों का उद्घाटन करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि लंकापति रावण के अत्याचारों(मां जानकी के हरण)के बाद ही अंगद,हनुमान,सुग्रीव समेत अन्य जुड़े और रावण और उसकी लंका को ध्वस्त कर मां जानकी को एवं लंकावासीयों को मुक्त कराया था।इसी तरह पांकी विधानसभा में पनपे रावणो को भी जनता के सहयोग से ध्वस्त करना है अभी कमेश जैसे कई अंगद जुड़े है हनुमान भी लाईन में ही है। पूजा पंडालों के उद्घाटन में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कुलवंती देवी, मुखिया गुड्डी देवी,जिला परिषद के भावी उम्मीदवार वीणा सिंह,डब्लू रॉय, कामेश यादव,राजेन्द्र दुबे, नीरज सिंह,बिगू साहू,बिनोद महतो, मुनेश्वर महतो,भोला महतो, टेनी प्रजापति, गिरेन्द्र प्रसाद,नवषाद खान, मनोज सिंह चेरो, वरूण जयसवाल,अनिल गिरी समेत सैकड़ों महिला-पुरूष शामिल थे

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
लेस्लीगंज से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

M. N. 9608122844,8084737109

 

 

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें