मेदिनीनगर मे कृषि कानून के विरोध में भारत बंदी का मिलाजुला असर रहा।

Palamu मेदिनीनगर-केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानून के बिरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भारत बंद के समर्थन कार्यक्रम में सड़कों पर उतरकर बाजार बंद कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून बिल गलत ढंग से लाया गया है किसान अन्नदाता विरोधी हैं। इन तीनो कानून के बिरोध में किसान नेताओं द्वारा भारत बंद है जिसका समर्थन भाजपा छोड़ सभी तमाम संगठन के साथ तथा राजनीतिक पार्टी के साथ मिलकर आंदोलन पांकी, तरहसी पलामू में किया गया जैसे – भीम आर्मी ( भारत एकता मिशन) , भाकपा माले,झामुमो आरजेडी,और कांग्रेस दल इत्यादि सभी पार्टी सिर्फ भाजपा को छोड़ कर सभी पार्टिया आज रोड पर उतरें किसान अन्य दलों भीम आर्मी ने भी झारखंड प्रदेश के कई जिलों में किया है। जिसके तहत पलामू जिले में संयुक्त बिपक्ष के साथ सड़क पर उतरकर भारत बंद कार्यक्रम को समर्थन दिया है। सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून बिल किसान व अन्नदाता गरीब विरोधी कानून है इन तीनों कानून लागू होने से किसानों की खेती एवं उपज पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा जहां किसानों को समर्थन मूल्य भी नहीं मिल पाएगा देश के सभी नेताओं को दलगत भावना से ऊपर उठकर किसान एवं मजदूर की हित की बात रखनी चाहिए इस देश में 70% किसान एवं मजदूर हैं केंद्र सरकार उद्योगपतियों के हाथ में खेल रही है।इस देश में किसानों एवं मजदूरों को उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है इस देश में कृषि को औद्योगिक दर्जा मिलना चाहिए। केंद्र की भाजपा सरकार व माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार,माननीय कृषि मंत्री भारत सरकार को जल्द से जल्द तीनो कृषि कानून को निरस्त करे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
पाटन किशुनपुर से रामाशीष का रिपोर्ट

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

M. N. 9608122844,8084737109

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें