पांकी पुर्व विधायक बिट्टू सिंह अपने दर्जनों समर्थकों के साथ गर्भवती महिला के दाह संस्कार मे हुए सामिल जघन्य हत्या पर जताया दुःख।

पांकी के पूर्व विधायक बिट्टु सिंह अपनें दर्जनो समर्थको के साथ गर्भवती महिला के दाह- संस्कार में हुये शामिल,जघन्य हत्या पे ज्यादा दुःख।प्रतापपुर(चतरा):- प्रतापपुर ऩ्यू शिवमंदिर के समीप मनातु की बेटी ममता देवी की हत्या के बाद गुरूवार को रांची से गर्भवती महिला के शव का पोस्टमार्टम होने तथा शव को प्रतापपुर आने व दाह संस्कार मे शामिल होने के दौरान पांकी विधानसभा के लोकप्रिय नेता सह पूर्व विधायक बिट्टु सिहं अपने समर्थको के साथ शामिल हुयें। इस दौरान उनके सैकडो कार्यकर्ता व समर्थक भी शामिल थे उन्होंने दुख व्यक्त किया इस दौरान कहा कि प्रतापपुर में जो घटना घटी है वह बहुत ही निंदनीय घटना है।आगे कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय व दुख भरी है जीसेे भुलाया नही जा सकता मानव को मानवता का जो फर्ज है उसे निभाना चाहिए इस तरह की घटना को कोई भी आदमी नही दे सकता।इस तरह की घटना समाज मे वही कर सकता है,जो जानवर , क्रुर है ,इस तरह की जघन्य अपराध को पापी व अनपढ ही कर सकता है। उक्त बाते पांकी विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय महागठबंधन का नेता सह पूर्व विधायक बिट्टु सिंह ने प्रतापपुर में गर्भवती महिला के हत्या व दाह संस्कार के मौके पर शामिल होने के दौरान पत्रकारों व यहां के ग्रामीणो को कही।उन्होंने आगे कहा कि जिसकी क्रुरतापूर्ण हत्या तथा जिसके कोख में दो जुडवा बच्चे पल रहे थे उसकी भी हत्या किया गया वह कोई और न थी,बल्कि मेरे गांव मनातु व तरहस्सी की बेटी व बहन थी मानातू की बहन व बेटी की हत्या से पुरा गांव में मातम पसरा हुआ है मनातु एवं तरहस्सी के सैकडो ग्रामीण,नेता,बुद्धजीवी, समाजसेवी प्रतापपुर मे बेटी की दांह संस्कार मे जूटे है।उन्होने प्रतापपुर के समस्त ग्रामीणो को अपने संदेश में कहा कि भविष्य में भी इस तरह की घटना न हो सके,इसके लिए गांव मे लोगो के साथ बैठकर समन्वय स्थापित करे। उन्होंने प्रतापपुर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओ, राजद के कार्यकर्ताओ सहित कई अन्य पार्टी के महागठबंधन के कार्यकर्ताओ को कहा कि प्रदेश में हमारी गठबंधन की सरकार है उन्होंने पार्टी व गठबंधन को मजबूती के लिए कार्यकर्ताओ को कई संदेश दिए।मौके पर कहा कि अभी दु: ख की बेला में आया हुं,इसके बाद फिर प्रतापपुर आऊंगा और क्षेत्र के गठबंधन पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ मिल बैठकर विचार विमर्श करूंगा।मौके पर पांकी विधान सभा के लोकप्रिय नेता व पूर्व विधायक बिट्टु सिंह,मनातु प्रमुख पति सह पूर्व विधायक प्रतिनीधि उमेश कुमार,मनातु प्रखंड के सांसद प्रतिनीधि बिगु साव,सुधार कुमार,बबलू सिंह,मृतिका के पिता भोला प्रसाद, चाचा लक्षमीनारायण साव,डैनी प्रजापति, कारू मियां, प्रतापपुर के समाजसेवी भोला प्रसाद,राजद प्रखंड अध्यक्ष सुर्यदेव यादव, कांग्रेस अध्यक्ष रकीबुल ईमाम, अशोक वर्मा,राजन गुप्ता, राहुल गुप्ता समेत दाह संस्कार के मौक पर मनातु,पांकी,तरहस्सी प्रतापपुर के सैकडो लोग शामिल थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

किसी भी प्रकार कि विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

9608122844

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें