लेस्लीगंज थाना मे थाना दिवस मनाया गया कई फरीयादि फरीयाद लेकर पहुंचे थाना।

थाना दिवस पर कई फरियादी फरियाद लेकर पहुंचे थाना। नीलांबर-पिताम्बरपुर (लेस्लीगंज) मे थाना दिवस मनाया गया इस थाना दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से कई लोग अपने अपने जमीन सम्बंधित मामला लेकर नीलाम्बर पिताम्बरपुर थाना पहुंचे और अपने अपने दावे के समर्थन में जमीन समन्धित कागजात प्रस्तुत किया। किन्तु कुछ मामलों में दूसरे पक्ष के अनुपस्थिति एवम कुछ मामलो में दूसरे पक्ष के अड़ियल रवैये के कारण हल नही निकल सका।जबकि एक मामला dclr के कोर्ट में लंबित होने के कारण सुनवाई नही हो सका।जमीन से जुड़े सभी कागज़ातों का गहन अध्ययन करने के बाद अंचल निरीक्षक श्रीमती रीता कुमारी,राजस्व कर्मचारियों दीपक पांडेय,संजय गुप्ता ,अवर निरीक्षक अभय त्रिपाठी, सहायक अवर निरीक्षक सेवास्तिन बारला,प्रकाश होरो समेत अन्य लोगो ने आपसी प्रेम सौहार्दपूर्ण तरीके से मामला सुलझाने एवम प्रेमपूर्वक रहने की सीख दिया किन्तु कुछ लोग समझने को तैयार नही दिखे।
वही अंचल निरीक्षक श्री मती रीता कुमारी ने कहा कि थाना दिवस में मुख्यतः तीन मामला आया जिसमे अमवा खुर्द में निजी जमीन पर बलपूर्वक सड़क निर्माण करने तथा राजहरा में हरिजन परिवारों द्वारा जमीन कब्जाने समेत पूर्णाडीह में भी जमीन विवाद की सुनवाई किया गया।
पलामू न्यूज Live
खबर कि आखरी छोर तक हकिकत
लेस्लीगंज से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट
विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें
9608122844