रूद्र शुक्ला तरहसी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहुंचे और निरीक्षण किया साथ ही लोगों से अपील किया कि अफवाहों मे न रहे टिका अवश्य लगवाये।

तरहसी भेक्सिनेशन केन्द्र का किया निरीक्षण-रुद्र शुक्ला।पांकी विधानसभा क्षेत्र के तरहसी प्रखंड के तरहसी ग्राम में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19  टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचे और निरिक्षण किया कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर (प्रोफेशनल विंग) पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रूद्र शुक्ला जी।युवा नेता ने ग्रामीण जनताओं को कोविड-19 का टीका लेने के लिए अपील किया और कहा कि कोविड-19 का टीका लेने से ग्रामीण जनता करोना महामारी से अपने को सुरक्षित एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने मे मजबूती पाएंगे।युवा नेता ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि बुजुर्ग और अधिक उम्र के लोगो एवं महिलाओं को पहली प्राथमिता में रखा जाय और उन्हें पहले करोना का टीका लगया जाय। साथ ही युवा साथियों ने एक स्वर में कहा कि हम सभी टिका लेने के बाद अपने गांवों में और आसपास में टिका लेने के लिए आम लोगो को प्रोत्साहित करेंगे ।युवा नेता ने स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि तत्परता के साथ आम जनता के सामन्जस्य से करोना महामारी का टीका दे जिससे आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करे आम जनता का भय टिका के प्रति दूर हो ।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकीकत
पांकी से गौतम राय का रिपोर्ट

विज्ञापन चलवाने के लिए संपर्क करें

9608122844

 

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें