पलामू JJA के नये जिलाअध्यक्ष मुरारी प्रसाद को बनाया गया सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से किया चुनाव ।

पलामू जेजेए की बैठक हुई सम्पन्न,मुरारी बने नये अध्यक्ष।आंचलिक पत्रकारों के हितों की रक्षा की जाएगी जेजेए पत्रकारों की ताकत व सुरक्षा कवच है: अविनाश देव।अगलगी से गारू के पीड़ित पत्रकार को मदद पहुंचाएगी पलामू जेजेए।पलामू जिला झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की पलामू इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। डालटनगंज के माटी कला बोर्ड के कार्यालय में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता संजय मिश्रा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जेजेए के पलामू जिला प्रभारी व पर्यवेक्षक सियाराम शरण वर्मा, प्रदेश सचिव संजय सिंह “उमेश” जेजेए महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निशा रानी गुप्ता उपस्थित थे। बैठक में पिछले तीन वर्षो के सांगठनिक रिपोर्ट प्रभारी जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने किया। उसके उपरांत संगठन की मजबूती के लिए सभी प्रखंडो से आये जेजेए के प्रतिनिधियों ने अपना – अपना विचार व्यक्त किया। सभी लोगों ने जेजेए को सभी स्तर पर अव्वल बनाने के लिए एकजुटता प्रदर्शित किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी सियाराम वर्मा ने कहा कि जेजेए का एक लंबा इतिहास है। यह जो अपने स्थापना काल से ही आंचलिक पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है संगठन को मजबूत करने का आह्वान उन्होंने पत्रकारों से किया। सर्वसम्मति से पलामू जिला जेजेए का नई कार्यकारिणी का गठन करने के साथ अगले सत्र के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें पलामू जिला अध्यक्ष मुरारी प्रसाद नये जिला अध्यक्ष चुने गए। सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष सतेंद्र कुमार चंदेल व रविन्द्र कुमार ठाकुर, महासचिव अमित कुमार उर्फ बंटी,सचिव कमलेश विश्वकर्मा तथा विवेक सहाय बनाये गए। इस अवसर पर सभी जेजेए के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे। जिला कमेटी के अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चयन जेजेए की अगली बैठक में किया जाएगा। इस अवसर पर झारखंड समेत पूरे देश के अंदर कोरोना काल में असमय मौत का शिकार हुए पत्रकारों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बैठक में लातेहार जिला के गारू मैं अगलगी के शिकार हुए पीड़ित पत्रकार को मदद पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित झारखंड सरकार के माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। पत्रकार देश की दशा और दिशा तय करने वाले होते हैं। पत्रकार शोषित व वंचितों की आवाज हैं। आप सही और गलत की करते हैं। श्री देव ने कहा कि पत्रकार के साथ जब अन्याय होता है तो संगठन ही ढाल बनकर रक्षक के रूप में सामने आता है, इसलिए संगठन के साथ रहें, संगठन को मजबूत करें, संगठन बहुत बड़ी ताकत होती है।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

9608122844

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें