पलामू- मेदिनीनगर सदर प्रखंड अंतर्गत झाबर मे शिव मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा एवं रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि समाजसेवी रामदास साहू थे।

धार्मिक कार्य में समाज के साथ खड़ा हुं समाज जहाँ भी बुलाऐगी हम वहाँ अगली पंक्ति में नजर आएंगे। उक्त बातें समाजसेवी रामदास साहू ने कहा।श्री साहू सदर प्रखंड के ग्राम झाबर में शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा व रुद्र महायज्ञ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे। शुक्रवार से प्रारंभ हुआ महायज्ञ 22 जून को हवन कार्यक्रम के साथ संपन्न होगी,उदघाटन समारोह के दौरान श्री साहू ने धार्मिक कार्य में सदैव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया,उदघाटन समारोह के पश्चात भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।रिमझिम फुहारे के बीच श्रद्धालुओं के जयकारा से पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया था पुरा आयोजन वाराणसी से पधारे विद्वानों के नेतृत्व में संपन्न हुआ। वही रात्रिकालीन प्रवचन इलाहाबाद से पधारी अंजनी गोस्वामी के द्वारा किया गया, आयोजन को सफल बनाने के लिए यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव,उपाध्यक्ष विजय यादव,सचिव अमीत सिंह,कोषाध्यक्ष सोनू यादव,स्वागताध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह काफी सक्रिय थे।उदघाटन समारोह में समाजसेवी अनील साहू, शिवगुरु भाई धनंजय राय, डब्लूूूूू राय, आजसू के केंद्रीय सचिव बबलू गुप्ता,राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश संरक्षक नवीन तिवारी,अवधेश साहू सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

पलामू न्यूज Live

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

9608122844

ब्यूरो पलामू न्यूज Live, SK Ravi

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें