पलामू:- Nilamber-pitamber पुर कोट खास पैक्स भवन मे विधायक प्रतिनिधि ने ताला जड़ा

पलामू जिला निलांबर पीतांबर पुर कोट खास पैक्स भवन में धान क्रय केंद्र पर अधिकारी विपुल कुमार के मनमानी रवैया से कई किसानों ने जमकर हंगामा किया । किसानों से धान की खरीदारी नहीं किया जा रहा  हैं, मजबूरन कई किसान धान की रखवाली के लिए पैक्स भवन के बाहर खुले आसमान में रात गुजार रहे हैं ऊपर से गर्मी का मौसम जो ऊपर से आग उगल रहा है घर में रहने के बाद भी गर्मी से कितने लोग बीमार पड़ जा रहे हैं दूसरी तरफ सरकार की गाइडलाइन का पालन भी करना है लेकिन किसान का दर्द को कोई सुनने वाला नहीं है ।रात दिन कोर्ट खास पंचायत भवन स्थित बगल में बने धान क्रय केंद्र पैक्स भवन के पास कई किसानों रखवाली कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि दूरभाष के माध्यम से उन्हें सूचना दिया गया था कि अपने-अपने धान लेकर पैक्स भवन में आ जाए उनकी धान की खरीदारी किया जा रहा है किसानों ने अपने धान लेकर क्रय केंद्र पैक्स भवन के पास 26 अप्रैल 2021 को आ गए लेकिन क्रय केंद्र अधिकारी विपुल कुमार ने कहा कि जब तक यहां से धान खाली नहीं होगा तब तक आप सभी का धान नहीं लिया जाएगा। इस बात को वीडियो सुप्रिया भगत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक किसानों से किसी प्रकार की लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है परंतु दूरभाष के माध्यम से जानकारी मिली है, इस संबंध में वीडियो वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल से पूरे झारखंड में एफसीआई द्वारा धान क्रय बंद कर दिया गया है। इस बात की सूचना विधायक प्रतिनिधि लाला प्रसाद यादव को मिली उन्होंने तत्काल कोर्ट खास स्थित क्रय केंद्र पैक्स भवन के पास पहुंचे और किसानों से जायजा लिया उन्होंने धान क्रय अधिकारी विपुल कुमार से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ बताया उन्होंने सभी उच्च पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दिया है अंततः मजबूरन बस उन्होंने कोर्ट खास पैक्स भवन क्रय केंद्र मे ताला जड़ दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का धान नहीं लिया जाएगा तब तक एक भी बोरी धान यहां से उठने नहीं देंगे इस तरह से किसानों के साथ हो रहे अन्याय को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इस गर्मी के मौसम में रात दिन एक करके सभी किसान अपनी धान का रखवाली खुद कर रहे हैं, जब उन्हें धान नहीं लेना था तो मंगवाया क्यों था।

दारूडीह पंचायत समिति पंचायत दारूडीह के किसान उदित पासवान 45 क्विंटल गोराडीह के विभा सिंह 53 क्विंटल चेनईगिर के गणेश सिंह 100 क्विंटल मुरुवार के जिया उल हक 78 क्विंटल रेहाना परवीन 80 क्विंटल इंद्रावती देवी 49 क्विंटल लाला साव 69 टिंवकल , अक्षय तिवारी, रेखा देवी, रमैया प्रसाद सिंह ,गणेश सिंह ,ईश्वरी शुक्ला समेत कई किसानों का धान करीब 600 टिंवकल मंगाकर अधिकारी गायब है। एक तो मौसम भी उतार-चढ़ाव हो रहा है मौसम विभाग के अनुसार पलामू जिला के कई जगहों पर तेज आंधी और छिटपुट बारिश होने की संभावना है ।

पलामू न्यूज Live

9608122844

संवाददाता निलाम्बर-पिताम्बर पुर से

जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें