शादी से एक माह पहले, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। Shaadi se ek mah pahle, S.I Sunil Kumar Yadav ki sadak durghatna mein maut ho gai।

पलामू न्यूज Live 

खबर कि आखरी छोर तक हकिकत

संपर्क सूत्र 9608122844

संवाददाता :नीलाम्बर-पीताम्बर पुर से 

जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्ट 

पलामू:नीलाम्बर-पिताम्बर पुर थाना मे पदस्थापित

सब- इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव का नाईट पेट्रोलिंग के दरमियान थाना का ही गाड़ी एक्सीडेंट होने से मौके पर मौत हो गई । अन्य जवान जो नाइट पेट्रोलिंग में मौजूद थे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आइए बताते हैं विस्तार से

पलामू जिला के लेस्लीगज थाना के पुलिस गाड़ी 21अप्रैल2021कि रात्रिकालीन पेट्रोलिंग के दरमियान12से 1बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव 28 वर्ष पिता गंगाधर यादव कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बाकी चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए विरेन्द्र यादव,चन्दन कुमार, अभिषेक कुमार, बिनोद मुंडा सामिल है । घायलों से मिली जानकारी के अनुसार लेस्लीगंज थाना गस्ती गाड़ी नित्य दिन की तरह उस दिन भी यानी कि 21 अप्रैल 2021 दिन बुधवार को थाना से पेट्रोलिंग के लिए निकली थी जो हरसइन मोड़ से महावीर मोड़ तक पेट्रोलिंग करती थी। लेस्लीगंज बाजार होते हुए हरसइन मोड़ से महावीर मोड़ के लिए रवाना हुई जो एनएच 75 मेदनीनगर- पांकी रोड में पड़ता है। मुरमुसी और बैरिया चौक के बीच में एक नहर है आलमपुर उस नहर से पहले जैसे ही पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंची कि अचानक मेदिनीनगर कि तरफ से तेज गति में ट्रक आ रही थी। पुलिस गाड़ी की रोशनी भी कम थी उसी दरमियान चालक को बाया साइड में एक ट्रक JH 03F0413 नजर आई आगे से दाहिना साइड में तेज गति से आ रही ट्रक को साइड देने के क्रम में बाई साइड खड़ी ट्रक में पुलिस की गाड़ी कि कुछ हीसे टकरा गई। जिससे पुलिस के गाड़ी अनबैलेंस हो गई चालक ने बचाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी का एक्सीलेटर रेस हो गया और स्टेरिंग ब्रेक काम करना ही बंद कर दिया। पुलिस की गाड़ी रोड के दाहिने साइड मे पहुंच ही रही थी कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार में एक ट्रक ने पुलिस कि गाड़ी को पीछे से बाया साइड की पोर्शन में जोरदार धक्का मारते हुए मेदनीनगर की तरफ चली गई पुलिस के गाड़ी को पीछे से जोरदार धक्का लगने के कारण रोड के दाहिने साइड एक छोटी सी शीशम के पेड़ को तोड़ते हुए 8 से 10 फीट गड्ढे में जा गिरी। जिससे घटनास्थल पर सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव 28 वर्ष की मौत हो गई। और चालक सहित 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए घायल अवस्था में किसी एक जवान ने हिम्मत कर थाने में फोन किया सूचना पाकर लेस्लीगंज पुलिस जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचे साथियों को तुरंत लेस्लीगंज स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। जहां चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जवानों को मेदिनीनगर पीएमसीएच में रेफर कर दिया। मेदिनीनगर पीएमसीएच में 3 जवान चालक विरेन्द्र कुमार यादव 26 वर्ष, अभिषेक कुमार 27 वर्ष, बिनोद मुंडा 31 वर्षको एडमिट किया गया और एक जवान चन्दन कुमार 27 वर्ष को दयनीय स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी जवानों का स्थिति ठीक है। लेकिन गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले सुनील कुमार यादव दुनिया को छोड़ कर चले गए। सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव की शव पोस्टमार्टम के बाद पलामू ,पुलिस लाइन में पलामू एसपी संजीव कुमार कि मौजुदगी मे सलामी दिया गया। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गांव पहुंचने पर अंतिम दर्शन के लिए बिलखती आंखों कि हुजूम उमड़ पड़ा,उनके पैतृक गांव मे अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। सुनिल कुमार यादव 2017 बैच के दरोगा थे 2019 से लेस्लीगंज थाना में पदस्थापित थे उनका पिताजी का नाम श्री गंगाधर यादव और माता जी का नाम फुलवा देवी है ग्राम रूपायडीह पोस्ट मकतपुर ,जयनगर, जिला कोडरमा, झारखंड के निवासी थे। उनकी शादी झलबाद, गिरिडीह झारखंड में लक्ष्मी कुमारी के साथ 23 मई 2021को होनी थी 21 मई को नए मकान का गृह प्रवेश 23 मई को शुभ विवाह एवं 27 मई को प्रीतिभोज समारोह था। जो अब सदा के लिए असंभव हो गया वे तीन भाइयों में सबसे छोटे थे । बड़े भाई सहायक शिक्षक और मंझलें भाई वन विभाग में कार्यरत हैं।

उन्होंने विवाह कार्ड में लिखवाया था

भूल ना जाना यह अनोखी रात।।, स्वयं ब्रह्मा ने रचा है यह प्यारा साथ।।

जो कभी नहीं पूरा हो सकता है। घर के लोगों ने शादी की तैयारी में जुटे हुए थे घर में कितना खुशी था लेकिन होनी को कौन टाल सकता है जो होना रहता है वह होकर रहता है। खुशी मातम में बदल गया और एक नेक विचार का समझदार इंसान जो हमेशा सभी को मदद करते थे हम सभी के बीच से चले गए। नाम है प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव।

पलामू न्यूज़ Live की पूरी टीम के तरफ से सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव को शत शत नमः  जय हिंद। सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार यादव अमर रहें।

 

 

 

 

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें