नारी शक्ति हि राष्ट्र शक्ति है – रुद्र शुक्ला

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर लेस्लीगंज प्रखंड के दारुडीह संकुल संगठन के द्वारा कोर्ट खास पंचायत भवन के प्रांगण में हाई स्कूल फील्ड के प्रांगण में कुन्दरी पंचायत के मिडिल स्कूल के प्रांगण में और तरहसी प्रखंड के पंचायत के पंचायत भवन में।आजीविका महिला संकुल संगठन के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर सभी प्रखंड में महिला दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इन सभी कार्यक्रम का मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोऑर्डिनेटर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी रूद्र शुक्ला जी ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा नेता ने आजीविका महिलाओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया युवा नेता ने कहा कि आजीविका महिला संकुल संगठन की दिदियां ग्राम स्तर से लेकर प्रखंड स्तर राज्य स्तर तक कार्य निरंतर करते रहती है महिला संगठन सखी मंडल से झारखंड के विकास को गति मिलेगा आज हमारी बहने ग्राम स्तर से लेकर राजस्तर एवं देश का नेतृत्व कर रही है महिला आज देश के मान सम्मान को हर क्षेत्र में बढ़ा रही है। घर से लेकर बाहर तक कि हर जिम्मेदारी को अपने कंधे पर लेकर बहुत कुशलता से निभाती है। आजीविका महिला संकुल संगठन के द्वारा मुख्य अतिथि रुद्र शुक्ला जी को बुके और माला देकर स्वागत किया ।महिलाओं ने कही कि रूद्र शुक्ला जी के आने से हम लोगों को बहुत हर्ष महसूस हुआ और इसी तरह निरंतर हर वर्ष महिला दिवस के अवसर पर आकर हम लोगों को प्रोत्साहित करते रहे । मौके पर दर्जनों गन्य मान अतिथि गण उपस्थित रहे।
संवाददाता
लेस्लीगंज से जलेश कुमार शर्मा का रिपोर्टर