वित्त मंत्री का निजी आदमी बताकर युनुस अंसारी दलितों पर कर रहा हैं अत्याचार – संदीप सरकार।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के पाटन/छतरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी संदीप सरकार ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चिरु पटखाही में चतुरी राम के घर से लेकर रमेश राम के घर तक सड़क निर्माण कार्य हो रही थी। जिसमें दो सौ फुट PCC पथ का निर्माण किया गया और लगभग सौ फीट में विवाद के कारण सड़क निर्माण नहीं हो पाई थी। जिसकी जांच अंचल अधिकारी छत्तरपुर के द्वारा की गई, इस रास्ते में मुख्य रूप से गांव बसे हुए हैं 20 घर के दलित परिवार इस रास्ते से आवागमन करते है। वहीं दिनांक 10 अगस्त 2025 रविवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री सह छतरपुर पाटन विधायक श्री राधा कृष्ण किशोर जी का आगमन चिरु पटखाही में हुई थी जहां ग्रामीणों के द्वारा मंत्री महोदय को सड़क दिखाने का प्रयास किया गया। इसी बीच युनुस अंसारी के साथ मंत्री महोदय आगे बढ़ गये और उस सड़क को नहीं देख पाए इसी बात को लेकर दलित ग्रामींण और युनुस के बीच विवाद हो गया। ठीक उसके अगले दिन सोमवार को युनुस अंसारी मुस्लिम समुदाय और कुछ उरांव परिवार के साथ बैठकर मार पीट करने का योजना बनाया और विवादित जमीन में उरांव परिवार को आगे कर इट का दीवार खड़ा करवाया जाने लगा। इसी बीच दलित परिवार जैसे ही वहां पहुंचते हैं तो योजना के मुताबिक मुस्लिम समाज के लोगों ने हमला कर देता है जिसमें बुजुर्ग/ महिला सहित लगभग 20 दलित परिवार को बेरहमी से पिटाई की जाती है। वहीं मारने वालों में जहांगीर अंसारी, शोएब अख्तर, सद्दाम अंसारी, साबिर अंसारी, महमूद अंसारी सहित कुल 29 लोग शामिल है। घटनास्थल पर युवा एकता मंच पलामू जिला अध्यक्ष सह छतरपुर पाटन पूर्व विधायक प्रत्याशी संदीप सरकार ने पहुंच कर कड़ी निंदा किया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के सहयोग से गरीब लाचार दलितों पर इस तरह की अत्याचार की जा रही है। विवादित स्थान पर ना तो मुस्लिम समुदाय का घर है न ही उनका कोई जमीन है। न ही इस रास्ते से आवागमन है उसके बावजूद भी लाठी डंडा हथियार के साथ आना और मार पीट करना बहुत बड़ी शोषण है। पलामू पुलिस अभिलंब दोषियों पर कार्रवाई करें और सभी घर में हथियार का जांच करें अन्यथा चरणबध आंदोलन की जाएगी। मौके पर पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार, मुखिया प्रमोद यादव, मुखिया प्रतिनिधि राम जन्म राम, विनय सागर, महेंद्र राम, विजय कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ यशवंत कुमार सहित सैकड़ों कि संख्या में विभिन्न संगठन के साथी तथा ग्रामींण उपस्थित रहे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें