झारखण्ड को आज भी निर्माता की जरूरत है, घटिया नेताओं ने झारखण्ड को लूटखण्ड बना दिया है: शत्रुघ्न कुमार शत्रु।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने शुक्रवार को पटेल नगर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 24 वर्ष पूर्व छात्र-नौजवानों, मजदूर-किसानों व आन्दोलनकारियों के सपनों का राज्य झारखण्ड को आज भी निर्माता की तलाश है। इन 24 वर्षों के कालखंड में भीजनलेस व मिशनलेस घटिया नेताओं ने झारखण्ड को लूटखण्ड में तब्दील कर स्वर्णिम सपनों को धूल-धूसरित कर दिया है। जारी बयान में उन्होंने कहा है कि झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन तक की सरकार ने देश के सबसे समृद्ध खनिज संसाधन। वन संसाधन व मानव संसाधन से परिपूर्ण इस राज्य के निवासियों को सबसे गरीब व लाचार बनाकर छोड़ दिया जो गंभीर चिंता का विषय है। बयान में झारखण्ड क्रांति मंच के अध्यक्ष ने कहा है कि अलग राज्य बनने के बाद से लेकर अबतक जेपीएससी से लेकर जेएसएससी शंसीजीएल तक की एक भी परीक्षा बिना कदाचार व अनियमितताओं के सम्पन्न नहीं हुई। आज पूरे राज्य को कारपोरेट व भ्रष्टाचार के हवाले करनेवाले एनडीए व इंडिया गठबन्धन के लोग झारखण्डी जनता का वोट लेने के लिए “परिवर्तन यात्रा” व “सम्मान यात्रा” कर चुनावी फसल काटना चाहते हैं जिनसे सावधान रहने की जरूरत है। बयान के अंत में उन्होंने कहा है कि जिस झारखण्ड के अन्दर पूरे देश को चलाने व खिलाने की क्षमता है। उस राज्य को लूट में तब्दील कर भिखारी व लाचार बनानेवाले एनडीए व इंडिया गठबन्धन से झारखण्ड में परिवर्तन व सम्मान प्राप्त करना संभव नहीं है। इसलिए इस चुनाव में दोनों गठबन्धनों को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें