सरकार सहारा इंडिया का पैसा सभी निवेशको को एक मुस्त से वापस करे, वरना RJSSP आंदोलन करेगी और केंद्र सरकार की पुतला जलाएगी:निपु सिंह।

पलामू न्यूज Live//रांची झारखंड राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी का राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन का केंद्रीय संगठन मंत्री एवं रांची लोकसभा प्रत्याशी निपु सिंह ने सहारा इंडिया में जमा पैसा वापस नहीं करने पर दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया का निवेशक सड़क पर उतर के आंदोलन करें तभी मिलेगा पैसा।
श्री सिंह ने कहा कि सरकार को दस अप्रैल तक समय निवेशक दे रहे हैं वह टोटल पैसा एक साथ सभी निवेशकों को लौटाए नहीं तो दस अप्रैल के बाद सभी निवेशक सड़क पर उतर के आंदोलन करेंगे।
साथ ही कहा की सहारा इंडिया में जमा किए गए गरीबों के लाखों से अधिक रुपया वापसी नहीं हो रही है रुपया जमा करने वाले जरूरतमंदों की उम्मीद थी कि समय आने पर उनके हाथों में लाखों से अधिक रुपया होगा जिससे उनका जरूरत की पूर्ति होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आगे श्री सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सहारा इंडिया में यह सोचकर पैसा दिया होगा कि वह अपना समय पर पैसा लेकर बेटी बेटा की शादी करेंगे, घर बनाएंगे, बच्चों को अच्छे शिक्षा देंगे या वह अपने पैसा को अपने ऊपर का कर्ज उतारेंगे।
लेकिन निवेशकों को मायूसी मिली है इससे निवेशक काफी निराशा और गुस्सा में है मध्यवर्गीय और कमजोर वर्ग के लोगों को अधिक परेशानी हो रही है श्री सिंह ने कहा कि बहुत सारे लोग।
जो अपने बेटी के शादी कर्ज लेकर कर रहे हैं तो कुछ लोग अपने बेटी के शादी के लिए सहारा इंडिया का फंसा पैसे का इंतजार कर रहे हैं यह गरीब निवेशक कभी सरकार को माफ नहीं करेगी।
श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि सहारा इंडिया के सभी एजेंट को सरकार नौकरी दें या दस अप्रैल तक सहारा इंडिया का पैसा सभी निवेशको को एक मुस्त से टोटल पैसा वापस करे नहीं तो राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी पूरे रांची जिले में आंदोलन करेगी और केंद्र सरकार की पुतला जलाएगी।