मेदिनीनगर में राज्य भर से आए हुए कुम्हार समाज के बुद्धिजीवियों की अहम बैठक हुई संपन्न।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के मेदिनीनगर (डाल्टेनगंज) लोकसभा का आसन चुनाव सामने है तुरंत बाद झारखंड विधानसभा का बिगुल फूंका जायेगा। हम सभी कहीं न कहीं वोट मारेंगे किंतु चुनाव परिणाम आने के बाद हम कहां खड़े रहेंगे। सरकार हमें किस तरह के लाभ पहुंचाएगी और क्या मिलेगा अहम सवाल है। इसीलिए राज्य भर से समाज के बुद्धिजीवियों की बैठक मेदिनीनगर में हुई।
मैराथन मंथन के बाद राज्य भर से आए बुद्धिजीवियों के बीच सरकार व सरकारी लाभ के लिए आपसी समन्वय बनाने पर सहमति बनी।
मातृ संगठन के साथ जो जहां है वह वहीं रहे पर समाज हित में वक्त पर समन्वय समिति के साथ कदम ताल करें।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी में चुनावी बसंत के बज्रनाद करने के लिए कुम्हार महाकुंभ लगाने का एजेंडा पास हुआ।
झारखंड माटीकला बोर्ड पुनर्गठन के लिए आंदोलन करने छात्रावास एवं राज्य कार्यालय निर्माण पर सहमति बनी। इस मैराथन मंथन में धनबाद से प्रकाश जी, दक्षिणेश्वर जी, रांची से दिनेश जी, बोकरो से बैजनाथ जी, गोमिया से कुलदीप, हजारीबाग से महेंद्र जी, रामगढ़ से नमिता जी, लातेहार से आनंद जी, चंदवा से डब्लू जी, बालूमाथ से अनिल जी, गढ़वा से कन्हैया जी योगेंद्र जी, पलामू से प्रदीप नारायण जी के नेतृत्व में दर्जनों क्रांतिकारी बुद्धिजीवी साथी मौजूद रहे।
सम्मानित साथी संजय जी, संतोष जी, शोभा जी, विनोद जी, अच्छेलाल जी, सत्येंद्र जी, मदन जी, चंदन जी, कमलेश गुरुजी, त्रिपुरारी गुरुजी, संतोष गुरुजी, शंकर जी, भीम जी, परमानंद जी, परमेंद्र जी, अरुण जी, लखु जी, ब्रह्मदेव जी, बालेश्वर जी राजू जी, भुनेश जी, अनूप जी, पीतांबर जी, शत्रुघ्न जी, आचार्य रामनरेश जी की गरिमामई उपस्थिति रही।