पलामू में दोबारा विदेशी जैसा छात्र नेता होना नामुमकिन है 12 मई को किया गया अंतिम संस्कार-रुचिर तिवारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू मेदिनीनगर के एआईएफएफ पलामू जिला सह भाकपा जिला कमेटी सदस्य अध्यक्ष सुजीत पांडेय उर्फ विदेशी पांडेय का 12 मई 2023 दिन शुक्रवार कि शाम की गई अंतिम संस्कार। सर्वप्रथम ठाकुरबाड़ी स्थित परशुराम सेना युवा वाहिनी कार्यालय से शव यात्रा भाकपा जिला कार्यालय ले जाया गया। जहां उन्हें भाकपा और एआईएफएफ का झंडा और पुष्पांजलि अर्पित कर आखरी सलामी दी गई। उसके पश्चात पांकी रोड होते हुए गगनभेदी नारे के साथ “वीर विदेशी को लाल सलाम”,”विदेशी पांडेय अमर रहे”, विदेशी तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे” शव को बारालोटा स्थित उनके आवास लाया गया। बता दें कि रात करीब 10 बजे उनके पिता श्री रामपुकार पांडेय सेना में हैं जो गुजरात में पदस्थापित थे वो बारालोटा स्थित आवास पहुंचे और अपने इकलौते पुत्र का पार्थिव शरीर देख बेसुध हो गए। शुक्रवार कि रात्रि 11 बजे टेढ़वा स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया जहां उनके पिता ने मुखाग्नि दी। बताते चलें कि सुजीत पांडे उर्फ विदेशी अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे जिसके चले जाने के बाद पूरे गांव एवं क्षेत्र में मातम का माहौल है। वहीं माता पिता पूरे परिवार,भाकपा जिला सचिव सहित एआईएफएफ कार्यकर्ताओं का रो-रो कर बुरा हाल है और सभी के मन मे एक ही ख्याल है विदेशी तुम लौट आव। मौके पर उनके शवयात्रा में भाकपा जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी,परशुराम सेना युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी,पिंकू तिवारी,नवीन तिवारी,पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज सिंह, इंडियन रोटी बैंक के कोऑर्डिनेटर दीपक तिवारी,वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह,केडी सिंह,जिला परिषद संग्राम सिंह,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय। माटीकला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव,मृत्युंजय शर्मा,उपेंद्र मिश्रा,चंद्रशेखर तिवारी,अनुज तिवारी, प्रेम प्रकाश,रविशंकर, प्रेमशंकर,भोला सुरेश सिंह,सुशील कुमार,सुरेश ठाकुर,जितेंद्र सिंह,नसीम राइन,सोनू अहमद आलोक तिवारी,अशोक तिवारी,श्रधानंद तिवारी,जफर पठान,कौशल किशोर। रिंकू कुमार,राजू सिंह,राजू रंजन,संजीव कुमार संजू,दिव्या भगत,उमेश सिंह चेरो,रंजीत सिंह चेरो,गौतम दांगी,त्रिलोकीनाथ सहीत  सैकड़ों लोग सामिल थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें