हेमंत सरकार किधर है पांच लाख रोजगार अबकि बार आप भी हो जाएंगे बेरोजगार – बिपिन शुक्ला।

पलामू-मेदिनीनगर आजसू छात्र संघ पलामू जिला महासचिव बिपिन शुक्ला ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार केवल बोलती है करती कुछ नहीं है। हेमंत सरकार के कार्यकाल का तिन वर्ष हो चुके हैं और ये सरकार जबसे अपनी सत्ता में आई है तबसे पूरे झारखण्ड राज्य को भ्रमित कर रखी है। इस राज्य के जनता और युवाओं के भावनाओं के साथ खेल रही है कभी 1932 कभी 60 और 40 तो कभी बहाली निकाल कर रद्द कर देना यही सब कर रही है। जबकि 1932 और पांच लाख युवाओं को रोजगार इनके सबसे महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दे थे। लेकिन इनसे कुछ होने वाला नहीं है ना ही इनसे 1932 लागू हो पा रही है और ना ही अभी तक बेरोजगार युवा को रोजगार मिला। आज झारखण्ड के युवा हेमंत सरकार से पूछते हैं 5 लाख रोजगार किधर है इस साल का अगले साल बेरोजगार युवा आपको भी  बेरोजगार कर देगी ये लिखकर रख लीजिए। आखिर तमाम प्रदेश के युवाओं की बद्दुआ जो आपके साथ है अब कोई भी आप की सत्ता को बचा नहीं सकता।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें