मेयर ने मंत्री पर उठाये सवाल तो हमलावर हुआ झामुमो,रघुवर सरकार में चुप क्यों रहीं मेयर : जेएमएम।

पलामू-मेदिनीनगर सत्तारुढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक बार फिर मेदिनीनगर नगर निगम की महापौर अरुणा शंकर को कटघरे में खड़ा किया है। महापौर ने पानी और लीज नवीकरण मामले पर राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को पत्र लिख कर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाने की कोशिश की है। महापौर का सीधा कहना है कि ये दोनों ही मुद्दे मेदिनीनगर की प्रमुख समस्याएं हैं लेकिन मंत्री श्री ठाकुर के सरकार में पलामू का प्रतिनिधित्व करने के बावजूद अब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। महापौर के हवाले से मीडिया में यह खबर आते ही पलामू में नये तेवर में दिखने लगी झामुमो की जिला कार्यसमिति महापौर पर हमलावर होती दिखाई पड़ रही है। जिला कार्यालय में जिला सचिव सानू सिद्दीकी, निगम के विपक्ष दीपक तिवारी, युवा नेता अभिषेक सिंह, झामुमो नेता छोटू त्रिपाठी की मौजूदगी में प्रेसवार्ता कर पलामू झामुमो ने बताया कि पेयजल संकट और खासमहाल लीज नवीकरण का मामला आज का नहीं है। इन दोनों समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री मिथिलेश ठाकुर और राज्य की वर्तमान सरकार पूरी तरह गंभीर है लेकिन सवाल यह है कि महापौर को इन दोनों समस्याओं की याद चुनावी वर्ष में ही क्यों आ रही है। जब राज्य में उनकी पार्टी भाजपा की सरकार थी तो उन्होंने इन दोनों मुद्दों को सरकार के स्तर पर उठाने की कोशिश क्यों नहीं की। झामुमो के युवा नेता दीपक तिवारी ने आरोप लगाया कि महापौर निगम के हित में कोई काम नहीं करना चाहती बल्कि इन मुद्दों पर पिछले पांच वर्षो से सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही हैं और निगम क्षेत्र की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर महापौर इन समस्याओं से चिंतित होती तो राज्य की रघुवर सरकार के कार्यकाल के दौरान समाधान खोजने की कोशिश करतीं लेकिन उस समय वह इन मुद्दों पर खामोश रहीं। आज जब राज्य में झामुुमो नीत गठबंधन की सरकार है तो निगम क्षेत्र की जनता को गुमराह कर निगम क्षेत्र की जनता की सहानुभूति बटोरने की कुत्सित प्रयास कर रही हैं। लेकिन उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि जनता सब जानती है दीपक तिवारी ने कहा कि मेदिनीनगर में लीज नवीकरण का मामला हो या फिर पेयजल संकट से लोगों को निजात दिलाने का इन दोनों समस्याओं का समाधान भी राज्य की हेमंत सरकार ही करेगी। उन्होंने मेदिनीनगर की जनता को आश्वस्त किया कि जल्द ही उन्हें इन दोनों समस्याओं से निजात मिल जायेगा सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। लेकिन वैसे लोगों को सरकार पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है जो वातानुकूलित परिवेश से बाहर निकल कर लोगों की पीड़ा और जरुरतों को जानने- समझने का प्रयास तक नहीं करते। जनता को भी ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है जो सिर्फ मीडिया में ही जनहितैषी होने का ढोंग रचते हैं। वहीं झामुमो जिला सचिव सानू सिद्दीकी ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार ने जनहित में कई बड़े कदम उठाये हैं जिसे जनता भी स्वीकार करती है। पूर्ववर्ती रघुवर सरकार तुलनात्मक दृष्टिकोण से हेमंत सरकार के बराबर भी खड़ी नहीं हो सकती। उन्होंने दावा किया कि पलामू पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नजरें इनायत हैं। परंतु मेदिनीनगर नगरनिगम में चौक चौराहों पर बैठने की कुर्सी पर नाम लिखवाकर अरूणा नगरनिगम बनाने की मंशा रखने वालों को वोट का मोल इस बार जनता बताएगी। झामुमो का दामन थाम चुके प्रतिष्ठित व्यवसाई सह युवा नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि महापौर को जनता से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि वे सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति कर रही हैं। अगर उन्हें जनता से वास्ता होता तो निगम की बुनियादी जरुरतों को पूरा करने पर उनका जोर होता न कि दिखावा करने पर।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें