बाबा साहब के बिचार अनमोल है,और इस बिधान सभा मे उनके बिचार से यहाँ के नेता भटक चुके है-ओंमकारनाथ

पांकी-पलामू बाबा साहब के बिचारो पर चलकर पांकी विधान सभा के लोगो का आवाज को बुलंद करेंगे। उक्त बाते झामुमो नेता ओंकार नाथ जायसवाल ने कही वे बाबा भीम राव अम्बेडकर के 131वीं जयंती पर पांकी विधान सभा के कई कार्यक्रमों मे भाग लिया उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया शोभा यात्रा मे शामिल हुए। इस अवसर पर तेतराई,पकड़िया,खाप,पांकी, गरदु मे लोगो को सम्बोधित किया श्री जायसवाल ने कहा की बाबा साहब के बिचार अनमोल है और इस बिधान सभा मे उनके बिचार से यहाँ के नेता भटक चुके है वे गरीव गुरबा के हक अधिकार को छोड़ सेवा भावना की जगह धन कमाने मे ब्यस्त है और राजनीत को ब्यापार समझ रहे है ऐसे नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा की वे बाबा साहब के नक्से कदम पर् चलकर् लोगो की आवाज बुलंद करेंगे हक अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे इसके लिए वे पीछे हटनेवाले नही है श्री जायसवाल ने कहा की वे विधान सभा मे घूमते रहते है और राजनितिक चौकीदारी करते है वे युवाओं को एकजुट कर बाबा साहब के बिचार पर आगे बढ़ायेगे इस अवसर पर वे शोभा यात्रा मे भ्रमण भी किया। मौके पर राम कुमार रवी,नागमनी रजक,नईमुदिन अंसारी,जितेंद्र पांडे,अरुण वर्मा,सुरीन सिंह,संतोष राम रवी,अनारिक राम,सुनील गुप्ता,के आलावा बड़ी संख्या मे लोग शामिल थे।

पलामू न्यूज Live

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live, SK Ravi

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें