पांकी विधायक अपने घोषणा के अनुसार संत रविदास जी की मंदिर निर्माण स्थल एवं तिथि कि घोषणा करें नहीं तो माफी मांगें-ओंकारनाथ जायसवाल।

पांकी विधायक अपने घोषणा के अनुसार संत रविदास जी की मंदिर का निर्माण की स्थान और तिथि की घोषणा करें नही तो रविदास समाज से माफी मांगे उक्त बाते रविदास जयंती के अवसर पर झामुमो नेता ओंकार नाथ जायसवाल ने कहि वे पांकी विधान सभा के लोहर्षि,लाली माटी चौराहा पांकी,तरहसी के ग्राम सुगी सहित कई जयंती कार्यक्रम मे शामिल होकर लोगो को संबिधित कर रहे थे। श्री जायसवाल कार्यक्रम मे पहुंचकर संत रविदास जी को नमन किया और कार्यक्रम को सम्बोधित किया कमिटी के लोगों ने श्री जायसवाल को जमकर स्वागत किया श्री जायसवाल ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डाला और पांकी विधायक के द्वरा पूर्व मे की गई रविदास और माता सेवरी की मंदिर निर्माण को याद दिलाया।
उन्होंने कहा की वे अगर सच्चे रविदास जी के विचारों को मानते है तो मंदिर निर्माण का घोषणा करें नही तो इस समाज से माफी मांगे उन्होंने कहा यह हमारा समाज है इस समाज को हम जागरूक कर के रहेंगेे।
साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के हक मे आवाज उठाते रहेंगे वे परिणाम की चिंता नही करते वे बाबा साहब और संत रविदास के बिचारो को मानते है। इस अवसर पर नरेेश राम,गौतम गुप्ता,सिंकंदर राम,मुकेश गुप्ता,अरुण वर्मा,बिट्टू बाबू,राकेश राम, ओमप्रकाश राम के आलावा बड़ी संख्या मे लोग शामिल थे।