पांकी में एक बार फिर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का जंग छिड़ गया है।

पलामू न्यूज Live//झारखंड राज्य में एक जिला है पलामू जहां विकास कम और विवाद हमेशा होते रहता है इसी जिला में एक विधानसभा है पांकी विधानसभा जहां के वर्तमान एवं पूर्व विधायक तो हमेशा चर्चा में रहते हीं हैं लेकिन यहां के जनता व प्रत्याशी भी तर्क वितर्क करते रहते हैं। फिलहाल पांकी के आप नेता ओंकार नाथ जायसवाल के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर पांकी के वर्तमान विधायक डॉ शशिभूषण मेहता से क्षेत्र में किए गए कार्यों का आय-व्यय जनता के बिच रखनें की बात कही गई थी। जो बाते तुल पकड़ते जा रहा है वहीं आज आप के कौशल किशोर ने प्रेस वार्ता जारी कर कहा है कि माननीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता जी अगर दूध के धुले हैं तो मीडिया में अपने कार्यकाल का लेखा जोखा व विधायक फंड का लेखा-जोखा काहे नहीं छपवा कर दे रहे हैं। माननीय विधायक जी को अगर इतना ही पाक साफ है तो पांकी विधानसभा के जनता के बीच विधायक फंड का जो भी लेखा-जोखा है वह सामने रख दीजिए आरटीआई का इंतजार क्यों कर रहे हैं जनता को यह हक है यह अधिकार है कि आपका 1 रूपया कब और किस फंड में खर्च किए हैं वह जाने। दो चार गो फचर- फचर करने वाला आदमी रख लिए हैं जब मर्जी जो बुझाता है कभी विधायक जी के खिलाफ बोलता है और जब मर्जी बुझाता है तो विधायक जी के समर्थन में बोलता है। इन लोगों की तो खुद की अपनी नैतिकता ही नहीं है उनकी नैतिकता मर चुकी है दो-चार पैसे के लालच में आकर विधायक जी के पक्ष में बोलना शुरू कर देते हैं और जब पैसा देना बंद हो जाता है तो विधायक जी के खिलाफ बोलना शुरू कर देते हैं। इन सब लोगों की बात पर क्या ध्यान देना जिसकी बात का खुद वैल्यू नहीं है एक प्रतिष्ठित वकील को अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं अगर आप नेता ओंकारनाथ जैसवाल ने आरोप लगा ही दिया तो विधायक जी को चाहिए कि अपने कार्यकाल का लेखा जोखा पेपर में छपवा दे पूरी जनता देख लेगी दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अगर विधायक जी ऐसा नहीं कर रहें हैं तो यह समझा जाएगा कि विधायक फंड में घोटाला हुआ है पांकी विधानसभा की एक-एक जनता को यह जानने का अधिकार है कि आपने किस मद में कितना राशि खर्च किया हैं जाने रही बात आर टी आइ की तो उसकी भी जरूरत पड़ेगी तो वो भी किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि जनता के बीच सचाई आनी जरूरी है आप नेताओं को इतना कमजोर नहीं समझे आपके इन गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं जब भी और जिस कोने में आने के लिए बोलेंगे 24 घंटा तैयार हैं संघर्ष के जन्मी पार्टी के कार्यकर्ता हैं संघर्ष ही हमारी पहचान है जब कहें जहां कहें मिलने को तैयार हैं, कौशल किशोर बचन आम आदमी पार्टी झारखंड।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें