पलामू के आदिवासियों आखिर किस कारण से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दामन थाम रहे हैं।।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिला के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम केल्हार में चरखूं कोरवा के घर पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की हुई बैठक जहां कई लोगों ने इस पार्टी में लिया सदस्यता ग्रहण। जिसकी अध्यक्षता शिवनाथ कोरवा ने किया बैठक में सर्वप्रथम भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य ग्राम केल्हार करसो एवं पचलेवा के ग्रामींणो के जन समस्याओं से अवगत हुआ। वहीं मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री विकास का झूठा ढोल पीट रहे हैं लेकिन विकास का कोई काम धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद और विधायक का एक भी क्षेत्र में विकास का कार्य धरातल पर उतर नहीं पाया है, ग्राम तिलहर के ग्रामींण सड़क का हाल बिल्कुल खराब है। वहीं चैनपुर मुख्य मार्ग में सड़क के चलते कभी भी दुर्घटना घट सकती है लेकिन इस ओर किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है। समाज के सबसे नीचे तब के में रहने वाले आदिम जनजातियों के विकास की योजना नहीं के बराबर पहुंच पाई है भाजपा के सांसद और विधायक अपनी संपत्ति बढ़ाने में लगे हुए हैं। गरीबों का स्थिति ज्यों का त्यों बनी हुई है विधायक आलोक चौरसिया को आदिम जनजातियों के बस्तियों में जाने की कभी फुर्सत नहीं रहती है ऐसी स्थिति में अबकी बार जनता इनको हरा कर सबक सिखाएगी। वहीं आदिम जनजातियों के खतीयानी जमीन को पूर्व जमींदार परिवार ने कंपनी के हाथों बेच दिया और अंचल पदाधिकारी ने उसका दाखिल खारिज भी कर दिया। जबकि जमींन पर कब्जा अभी भी इन्हीं आदिम जनजाति परिवार का है वहीं चैनपुर अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। साथ ही मौके पर वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता समसुद्दीन अंसारी, किसान नेता रामराज तिवारी, अंचल सचिव प्रभु साव, शंभू सिंह चेरो, अभय कुमार भूइंया ने बातों को रखा। मौके पर चरखूं कोरवा, बागेश्वर कोरवा, दिनेश कोरवा, शिवनाथ कोरवा, मोहन कोरवा, कोलेशर कोरवा, अकलमनिया देवी, धनपति देवी, लीला देवी, तेतरी देवी, लीलावती देवी सहित अन्य सैकड़ों ग्रामींण लोग उपस्थित थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें