गणेश चतुर्थी पर “BD Fitness” रेड़मा ने आकर्षक एवं भव्य जुलूस निकाल,शहर का भ्रमण कर मुर्ती विसर्जन किया।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिला के मेदिनीनगर 20 सितंबर 2023 को “बीडी फिटनेस” रेड़मा की तरफ से गणेश चतुर्थी का भव्य एवं आकर्षक जुलूस निकाला गया। BD Fitness परिवार के सभी सदस्यों ने बहुत ही धूम-धाम से गणपति बप्पा को लाया। और बहुत ही जोश, अनुशासन और भक्ति गानो के साथ कोयल नदी में विसर्जित किया। इस पूरे कार्यक्रम में BD Fitness सदस्य ज्ञान रंजन।
अभिषेक पांडेय उर्फ गोपी, अमित शुक्ला, मुकेश सिंह, प्रवीण तिवारी, शत्रुघ्न सिंह, अनन्त विजय, आकाश, अभिषेक आनन्द, जैकी, प्रिंस, शुभम, सुधांशु, अजीत, आर्यनदीप, राहुल।
गोलू, आयुष, आयुश रोशन, सबाना, सुहानी, आर्या, नेहा, सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। गणेशजी की मूर्ति विसर्जन का जुलूस।
पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र रहा शहरवासियों ने इसकी काफी सराहना की।