पलामू के लाल सैकत ने अकेले झटक लिए बेस्ट राइटर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर का पुरस्कार

पलामू न्यूज Live// झारखंड राज्य के जिला धनबाद में काला हीरा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में पलामू के चर्चित कला संस्था मासूम आर्ट ग्रुप को कुल आठ पुरस्कार मिला है। संस्था के प्रवक्ता कामरूप सिन्हा ने मिडिया को बताया की धनबाद में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता में मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नाटक एक अजनबी को सर्वश्रेष्ठ नाटक का प्रथम पुरस्कार मिला है। जबकि दूसरे स्थान पर उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर की टीम रही और तृतीय पुरस्कार उड़ीसा को मिला। वहीं पलामू के लाल पलामू जिला का रहने वाले झारखंड के चर्चित रंगकर्मी सैकत चटर्जी ने अकेले हीं इस प्रतियोगिता में तीन पुरस्कार झटक कर सनसनी फैला दी।
सैकत को नाटक एक अजनबी के लेखन के लिए सर्वश्रेष्ठ लेखक का प्रथम पुरस्कार मिला है साथ हीं निर्देशक का प्रथम पुरस्कार भी सैकत ने ही हासिल किया। जबकि एक अजनबी नाटक में भूतनाथ के चरित्र में अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का प्रथम पुरस्कार मिला है।
मुनमुन चक्रवर्ती को लायला बेगम की भूमिका निभाने के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का द्वितीय पुरस्कार मिला। यादव जी के भूमिका निभाने वाले कमलकांत कुमार को श्रेष्ठ सह अभिनेता का द्वितीय पुरस्कार मिला।
मासूम के जितेन दास को लाइटिंग का द्वितीय व अमर भांजा को मंच सज्जा का तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा सैकत चटर्जी को रंगकर्म के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए काला हीरा राष्ट्रीय सम्मान 2023 से भी सम्मानित किया गया।
मैग के प्रवक्ता ने बताया की धनबाद जाने वाले टीम में उज्ज्वल सिन्हा, कनकलत तिर्की, स्वस्तिक अंकित, गिरेंद्र यादव व सिकंदर कुमार शामिल थे।