शिक्षा में सामाजिकता के लिए परशुराम सेना ने अविनाश देव को किया सम्मानित।

पलामू न्यूज Live//पलामू- मेदिनीनगर जब घर का माली हालत ख़स्ता हो जाता है तब अपना भी बेगाना हो जाता है। उस वक्त कोई हिम्मत दे दे मानो डूबते को तिनके का सहारा मिल जाता है। गरीबी व महंगाई के बीच जब एक चुटकी नून के लिए रिश्तेदार बहाना कर दे उस वक्त अपाहिज बेटी के परवरिश का कोई जिम्मा उठा लेता है मानो मेरे लिए साक्षात ईश्वर खड़ा हो गए। यह कथन दिव्यांग सोनम शुक्ला के माता पिता का है सोनम शुक्ला को दस साल के अल्पायु में कैंसर अपना ग्रास बना लिया। धरती पर सलामती व दुनिया देखने के लिए डॉक्टरों ने बायां पैर काट दिया मानो भर-भरा कर सपनो का ईमारत ढ़ह गया। पहाड़ सा जिंदगी पैरों के सामने खड़ी हो गई।
सोनम शुक्ला के साहस उसकी ज़िद उसकी मासूमियत अविनाश देव को झुका दिया और उसके डॉक्टर बनने के सपनों को श्री देव पूरा करने में लग गए। सोनम शुक्ला संत मरियम आवासीय विद्यालय के सातवीं की छात्रा है उसकी पढ़ाई कमाई फिर सगाई तक के लिए अविनाश देव ने सपना देख रखा है।
ताउम्र एक संवेदनशील अभिभावक के भूमिका में रहने के लिए श्री देव ने संकल्प ले रखा है। इन्ही सब बातों से प्रभावित आकर्षित होकर राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी संत मरियम विद्यालय के आवासीय परिसर में पहुंच कर अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर अविनाश देव को सम्मानित किया। परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने कहा की शिक्षा में सामाजिकता, आपके निःशक्ति के प्रति समर्पण हम सबों का आपके प्रति आशक्ति बढ़ा दिया।
इस कार्य के लिए परशुराम सेना कायल है और आपका सदैव ऋणी रहेगा हरवक्त आपके साथ खड़ा रहेगा। वहीं संत मरियम स्कूल के डायरेक्टर सह माटी कला बोर्ड झारखंड के सदस्य अविनाश देव ने सबों को बहुत-बहुत आभार प्रकट किया साथ हीं उन्होंने कहा कि जो आपने हमें इस योग्य समझा और भविष्य के योजना पर कार्य करने की साथ व सलाहियत दी इसके लिए दिल से धन्यवाद।
इस मौके पर झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय देवेन्द्र तिवारी, कोर कमिटि सदस्य आदरणीय नवीन तिवारी, अनुशासन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पिंकू तिवारी, पलामू जिला उपाध्यक्ष सर्वश्री विक्रांत त्रिपाठी, पलामू प्रमंडलीय उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, पलामू जिला सचिव राकेश तिवारी सहीत दर्जनों लोग मौजूद थे।