बीएसपी पांकी विधान सभा इकाई की बैठक हुई संपन्न,विधानसभा प्रभारी मंगल किशोर महतो,मा० अमृत कुमार को बनाया गया।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिलें के पांकी विधानसभा क्षेत्र के पांकी में आज दिनांक 1 अगस्त 23 दिन मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी पांकी विधान सभा इकाई की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता वासुदेव कुमार रवि एवं संचालन युगल किशोर राम ने किया। बैठक में मा० पूर्व प्रदेश प्रभारी पुनित अम्बेडकर, जिलाध्यक्ष जय कुमार भारती, पूर्व बैंक मैनेजर मा० श्यामलाल प्रसाद, राम लाल राम, मान्यवर चन्देश्वर राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सर्व प्रथम सर्व सम्मति से विधान सभा कमिटी का गठन किया गया विधानसभा प्रभारी मंगल किशोर महतो, मान्यवर अमृत कुमार को बनाया गया। विधान सभा अध्यक्ष मा० वासुदेव कुमार रवि, उपाध्यक्ष मनोज रवि, कोषाध्यक्ष विजय कुमार रवि, सचिव रंजन कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी मनोज कुमार रवि को बनाया गया।
वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से बताया गया की बहुजन समाज पार्टी समाज को शिक्षित और मजबूत बनाना चाह रही है जो किसी भी मुसीबत से डटकर सामना कर सके।
आज क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की संगठन बनाई गई है जिसमें लोगों को प्रलोभन दिया जाता है कि हमारे साथ रहो हम तुम्हें यह देंगे वह देंगे लेकिन बहुजन समाज पार्टी का किसी भी प्रकार का प्रलोभन देना काम नहीं है। यह एक राष्ट्रीय पार्टी है इसे सिर्फ समाज को जागरुक्त कर दबे-कुच्चले लोगों को संगठित कर शिक्षित बनाना नशा खोरी से मुक्त करना यादि मुख्य रूप से शामिल है।
मौके पर सरयू राम, रमेश कुमार, विवास राम, धर्मेन्द राम, हरेन्द्र रवि, मनोज पासवान, राम रतन कुमार सिंह, सनोन रवि, महावीर सुर्या, भिखारी चौहान, सुमित कुमार यादव, घुरा पाल, सुधीर वर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।