पांकी विधानसभा के लिए विनास पुरुष साबित हो रहे हैं वर्तमान व पूर्व विधायक -रुद्र शुक्ला।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिला अंतर्गत पांकी विधानसभा क्षेत्र के नीलाम्बर- पीताम्बरपुर प्रखंड मुख्यालय के ढेला रोड में जल जमाव और कीचड़ से नरकीय स्थिति बनी हुई है। इस रोड को लेकर वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक गन्दी राजनीति कर रहे हैं ये दोनों व्यक्तियों को सबसे पहले इस रोड को बनवाना चाहिए था। क्योंकि इस रोड को बनाने वाला पूर्व विधायक हैं वहीं इस क्षेत्र के वर्तमान विधायक रोड को लेकर कई बार मुद्दा उठाते थे। जब सत्ता में नहीं थे तो मुद्दा उठाते थे लेकिन अब जब सत्ता में हैं तो भी वही हाल है। बता दें कि ढे़ला रोड के इस गम्भीर समस्या पर ग्रामीणों के बीच पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रुद्र शुक्ला ग्रामीणों और वहाँ के मुख्य लोगो से मुलाकात कर जायजा लिया कि किस कारण से इस सड़क का ये हाल है। ढे़ला रोड में जल जमाव और कीचड़ से आवागमन बाधित होने और कई दुर्घटना होने से आम जनता ने युवा नेता के सामने वर्तमान विधायक श्री शशि भूषण मेहता और पूर्व विधायक के प्रति आक्रोश व्यक्त किया जल जमाव का संकट जल्द दूर हो सके इन बातों को रखा। युवा नेता रुद्र शुक्ला ने कहा कि वर्तमान विधायक कभी इसी रोड में धान रोपते थे और आज विधायक बने लगभग चार वर्ष होने को है पर इस जल जमाव पर सिर्फ झूठा आश्वासन देकर जनता को छल रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक के लोगो के द्वारा ही इस रोड का ठेकेदारी किया गया था पर आज वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए विनास पुरुष साबित हो रहे हैं। मैं झारखंड सरकार से और सम्बंधित विभाग से बात करूंगा कि ढे़ला रोड की जनता को इस संकट से जल्द निजात मिल सके। अगर ये काम विभाग नही करती है तो ग्रामीणों के साथ इस रोड पर जल जमाव को लेकर आंदोलन को तैयार हूँ।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें