अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया गया है अब वोटिंग होगी इसके बाद ही तय होगा कि प्रमुख प्रिया कुमारी बनी रहती है या पदमुक्त होती हैं-प्रखंड विकास पदाधिकारी।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले के तरहसी प्रमुख प्रिया कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। उप प्रमुख अजय कुमार सिंह ने कई पंचायत समिति सदस्यों के साथ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन पंचायत समिति सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सचिदानंद महतो को उनके कार्यालय में सौंपा। इसके प्रस्तावक उदयपुरा वन की पंचायत समिति सदस्य शकुंतला देवी हैं। पंचायती राज अधिनियम 2001 के संशोधित नियामावली 2012 के तहत उपप्रमुख प्रमुख के खिलाफ कुल पंसस के एक चौथाई सदस्यों के हस्ताक्षर से अविश्वास प्रस्ताव ला सके हैं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि तरहसी प्रखंड में 16 पंचायत समिति सदस्य का पद है इसमें से अधिकतर पंसस ने प्रपत्र ‘क’ के माध्यम से हस्ताक्षर करके प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृत कर लिया गया है।
अब वोटिंग होगी इसके बाद ही तय होगा कि प्रमुख प्रिया कुमारी बनी रहती है या पदमुक्त होती हैं। इस संबंध में फॉर्मेट भरकर निर्वाची पदाधिकारी सह पीठासीन पदाधिकारी सदर मेदिनीनगर अनुमंडल पदाधिकारी को भेज दिया गया है।
अगले 15 दिनों के भीतर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी पक्ष विपक्ष पंचायत समिति सदस्यों को मतदान के लिए डेट देंगे संबंधित तिथि पर मतपत्र के माध्यम से मतदान होगा। अविश्वास के पक्ष वाले पंसस मतपत्र पर टिक करेंगे जबकि दूसरे पक्ष वाले गुणा का चिन्ह बनायंगे।
इस मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रमुख प्रिया कुमारी वोटिंग नहीं करेंगी केवल प्रक्रिया में भाग लेंगी। कुल 15 सदस्यीय पंसस भाग लेंगे और पक्ष विपक्ष में जिनकी संख्या ज्यादा होगी निर्णय उनके पक्ष में आयेगा।
आज से अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के दौरान प्रमुख के द्वारा किसी भी योजनाओं की स्वीकृति या राशि भुगतान आदि का कार्य नहीं किया जायेगा।