रुआर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव के नेतृत्त्व में अभियान नामांकन को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी।

पलामू न्यूज Live//  पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के चीरू पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पटखाही में सरकार के महत्वकांक्षी अभियान स्कूल रुआर 2023 के तहत छात्र- छात्राओं के द्वारा रैली के माध्यम से नामांकन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस बाबत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद यादव ने बताया कि एक जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक नामांकन अभियान के तहत विद्यालय से जो भी बच्चें अभी भी स्कूल से बाहर हैं उन सभी का विद्यालय में नामांकन करना है। वहीं मुखिया पति प्रमोद यादव ने बताया कि पंचायत के सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है इसी उद्देश्य से गांव की गलियों में बच्चों के द्वारा घूम- घूम कर विभिन्न प्रकार के नारों और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया। मुख्य बाते विद्यालय के  प्रभारी ने बताया कि जो बच्चें प्राथमिक विद्यालय से पांचवी कक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं उन्हें मध्य विद्यालय में छठे वर्ग से अपना नामांकन दाखिल करवाना होगा। इसी तरह जो बच्चे मध्य विद्यालय में आठवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं। उन्हें उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवमी में अपना नामांकन दाखिल कराना होगा। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे के द्वारा शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। वहीं बच्चों के द्वारा हाथों में बैनर और स्लोगन लेकर गांव की गलियों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर मुखिया पति सह समाजसेवी प्रमोद यादव, सहयोगी शिक्षक रविंद्र यादव सभी सहयोगी शिक्षक एवं अन्य लोग मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“छतरपुर से मनोहर यादव का रिपोर्ट”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें