पलामू में एक दिवसीय कौशल मेला-सह-सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।

पलामू न्यूज Live//पलामू जिले में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में पलामू में एकदिवसीय कौशल मेला-सह-सम्मान समारोह का आयोजन मेदिनीनगर शहर के दिनदयाल उपाध्याय टाउन हाॅल में किया गया। इस दौरान मेला में उपायुक्त पलामू, जिला परिषद अध्यक्ष पलामू, श्रम अधीक्षक-सह जिला कौशल पदाधिकारी एवं जिला नियोजन पदाधिकारी पलामू सम्मिलित हुए। इस दौरान उपायुक्त श्री आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा की जिला अंतगर्त 18 से 35 आयु वर्ग के युवक- युवतियों का हुनरमंद बनाने हेतु स्किल डेवलपमेंट सेंटर संचालित है। कौशल विकास के अंतगर्त जिले के युवक युवतियों को उनकी रुची के ट्रेड में आत्म निभर्र बनाने हेतू जिला अंतर्गत वर्तमान समय में 10 कौशल विकास केन्द्र संचालित है। वर्तमान समय में कौशल प्रशिक्षण बहुत ही आवश्यक है विभिन्न ट्रेडो में प्रशिक्षण लेने पर बहुत सारे इंडस्ट्रीज संस्थानों में रोजगार पाने में प्राथमिकता मिलती है। इन 10 संचालित कौशल सेंटरों में सिलाई मशीन आँपरेटर, डाटा एंट्री आँपरेटर, इलेक्ट्रीशयन, नर्सिंग पलम्बर, आॅटो मोबाईल आदि का प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त एवं आवासीय सुविधा दी जा रही है।
उन्होने कहा कि अधिक से अधिक युवक/युवती झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तहत संचालित कौशल सेंटरों में प्रशिक्षण हेतू निबंधन करायें और प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाएं। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति प्रतिभा कुमारी ने कहा की अधिक से अधिक पलामू जिले के युवक- युवतियां कौशल विकास से जुडे़ एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर हुनरमंद बने और अपना स्वरोजगार भी करें। श्रम अधीक्षक-सह जिला कौशल पदाधिकारी श्री एतवारी महतो द्वारा बताया गया कि श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिले में 10 विकास केन्द्र संचालित हैं इन संचालित स्किल डवलपमेंट सेंटर अंतगर्त कुल 16155 प्रशिक्षुओं का निबंधन पश्चात् 13542 को प्रशिक्षण एवं 9037 जनो को सटिर्फिकेट उपलब्ध कराया गया है।
इसके अलावा प्रशिक्षण लेने वालों में से 4086 लोगों को विभिन्न नियोक्ता कम्पनियों में प्लेसमेंट भी सुनिश्चित हुआ हैं। इन सेंटरों पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं हेतू सिलाई मशीन आँपरेटर, डाटा एंट्री आँपरेटर, इलेक्ट्रशियन, नर्सिंग, पलम्बिंग, इनलाइन चेकर, सेम्पलिंग टेलर, डोमेस्टिक डाटा आँपरेटर सेल्फ इम्पलाॅयड टेलर, वेलडिंग टेकनिशियन, आँटो मोटिव इलेक्ट्रीशियन, जनरल डयूटी असिंसटेंट आदि का प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त एवं आवासीय सुविधा दी जाती है। संचालित कौशल विकास केंद्र एवं विभिन्न ट्रेड दिनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के तहत नावा बाजार में निष्ठा आई0टी0आई0 नावा बाजार, सेंटर तथा डालटनगंज में स्टार सेकुटेक प्रा0लि0, सगालीम।
पांकी में एस0जी0आर0एस0 एकेडमीक, प्रा0 लि0 मेगा स्किल सेंटर में असिसटेंट इलेक्ट्रीशियन, सिलाई मशीन आँपरेटर, फिल्ड इंजिनियर आ0ए0सी0डब्लू, फिटर फेब्रिकेशन, इनलाईन चेकर, आँटोमेटिव इलेक्ट्रिशन, पलम्बर, वेलडिंग टेकनिशियन एस0जे0के0भी0वाई0 के तहत छतरपुर में यूनिर्वसर आइडियल सेवा समिति, चैनपुर, दक्षय एकेडमी, चैनपुर, एक्सेल डाटा सविर्सेज, मेदिनीनगर, जमुने, जाइने आई0टी0 ब्रेंन्स प्रा0लि0, चैनपुर, फेस सोसाइटी, मेदिनीनगर यूनिवसर्ल आइडियल सेवा समिति, छतरपुर जी0एण्डजी0 स्किल डेवलपमेंट प्रा0लि0, सेंटर में सेंमपलिंग टेलर, फिल्ड टेकनिशियन अदर होम अपलांयसेंज, सेल्फ इम्पलाॅयेड टेलर, डोमेस्टिक डाटा एंट्री आँपरेटर, असिसटेंट इलेक्ट्रीशियन, जनरल डयूटी असिंसटेंट काॅनसाईनमेंट बुकिंग आँपरेटर।
कौशल मेला-सह-सम्मान समारोह में माननीय् उपायुक्त महोदय, जिला परिषद अध्यक्ष महोदया द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त 10 (दस) प्रशिक्षणाथिर्यों को जांब ऑफर लेटर प्रदान किया गया। तथा प्रशिक्षण प्राप्त 10 (दस) विद्याथिर्यों को सटिर्फिकेट प्रदान किया गया।