सगालिम में “चीकू एंड आयुष डिजिटल स्टूडियो” एवं “राज मिक्सिंग लैब” का हुआ शुभारंम्भ लोगो को मिलेगा लाभ-रुद्र शुक्ला।

पलामू न्यूज Live// पलामू- पांकी विधानसभा क्षेत्र के सगालीम पेट्रोल पम्प पांकी मेन रोड में “चीकू एंड आयुष डिजिटल स्टूडियो” एवं “राज मिक्सिंग लैब” का शुभारंभ दिनांक 24 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस नेता रूद्र शुक्ला एवं पीपीए के जिला टीम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मिक्सिंग लैब का शुभारंभ किया। वहीं कांग्रेस नेता रूद्र शुक्ला ने कहा कि युवा साथी छोटे भाई अखिलेश सिंह जी के द्वारा स्टूडियो एवं मिक्सिंग लैब खोलने से। पांकी क्षेत्र के लोगों को वीडियो मिक्सिंग के लिए कहीं और जाने की ऑवश्कता नही पड़ेगी। मिक्सिंग लैब खुलने से पूरे पांकी विधानसभा के जितने भी वीडियो फोटो ग्राफर भाई हैं उनको यहां आसानी से वीडियो मिक्सिंग कराने में सुलभता होगी। साथ हीं श्री शुक्ला ने “चीकू एंड आयुष डिजिटल स्टूडियो” एवं “राज मिक्सिंग लैब” के प्रोपराईटर अखिलेश सिंह जी एवं पलामू फोटो एसोशियन के पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुशी की बात तो यह है। हमारे पलामू जिला में भी कई वर्षो से बड़े शहरों की तरह वीडियो फोटोग्राफर भाइयों के लिए एक एसोसिएशन चलता है। जिसका नाम है ‘पलामू फोटो एसोसिएशन’ जो लगातार नए नए तकनीको के तहत प्रशिक्षण लेकर फोटो वीडियो,वेडिंग शूटिंग के साथ-साथ एल्बम एवं मूवी भी शूट करता है। इसी एसोसिएशन का एक अंग हैं अखिलेश सिंह जी जिन्होंने सगालिम में स्टूडियो एवं मिक्सिंग लैब का शुभारंम्भ किए हैं जिसका उद्घाटन में शामिल पीपीए टीम के सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। इस उद्घाटन के मौके पर पलामू फोटो एसोशियन के संरक्षक सह पलामू कलर लैब मेदिनीनगर के संचालक विजय कशयप, पीपीए के कोषाध्यक्ष सह आरके वेडिंग लैब मेदिनीनगर के संचालक अनुज कुमार, पीपीए के ब्यवस्थापक राजकुमार (गुप्ता राजा) एवं पीपीए के अन्य सदस्यों के सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

पलामू न्यूज Live

“ब्यूरो रिपोर्ट पांकी संवाददाता: पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें