उपमहापौर ने बारालोटा में अपने वादे के अनुसार बाबा साहेब का प्रतिमा स्थापित कर 14 अप्रैल को अनावरण किया।

पलामू न्यूज Live// पलामू जिले के मेदिनीनगर मे दिनांक 14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को अंबेडकर नौजवान क्लब बारालोटा के द्वारा बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना भी की गई। प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेदिनीनगर नगर निगम के उपमहापौर माननीय श्री राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, वार्ड नंबर- 4 के वार्ड पार्षद श्री राजू राम एवं मंडल कृषि पदाधिकारी, लातेहार श्री संजय कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर नौजवान क्लब के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर रामप्रवेश कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह ने कहा कि समाज में समरसता स्थापित करने के लिए डॉक्टर अंबेडकर के विचारों को जानने समझने की आवश्यकता है। साथ ही उनके द्वारा लिखि गई भारतीय संविधान को गहनता से अध्ययन करना चाहिए तब जाकर सोए हुए नींद से लोग जागेंगे मैंने भी बाबा साहब के द्वारा लिखी गई भारतीय संविधान को गहनता के साथ अध्ययन किया हूं। उन्हीं के बदौलत आज आप सभी के सामने उपमहापौर बन कर खड़ा हूं एवं बाबा साहब का प्रतिमा स्थापित है उसे अनावरण करने आया हूं। वहीं वार्ड पार्षद श्री राजू राम ने कहा कि समाज के आगे बढ़ाने के लिए अंबेडकर के विचारों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए। श्री संजय कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एवं कृतब पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजनाथ तिवारी, कृष्णदेव सिंह, मनु प्रसाद तिवारी, मैथिलीशरण राम, रुचिर तिवारी, प्रेम प्रकाश, विनोद रवि, महेश कुमार, विनय कुमार, रवि पाल, लक्ष्मण रविदास, शुभम तिवारी, तथा सुनील पांडे ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब के अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुमार ने कहा कि समाज में वैमनस्य को समाप्त सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही संभव है अतः बाबा साहब के विचारों में समाज को शिक्षित होना अनिवार्य है। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव अभय कुमार ने किया।

उपमहापौर एवं वार्ड पार्षद के निजी खर्चे से बाबा साहेब का लगाया गया प्रतिमा।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व  मेदिनीनगर नगर निगम उप महापौर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह एवं वार्ड नंबर 4 के वार्ड पार्षद राजू राम के द्वारा बाबा साहेब के प्रतिमा स्थापित स्थल का शिलान्यास कर घोषणा किया गया था। कि यहां पर भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और 14 अप्रैल 2023 को अनावरण किया जाएगा। इन्होंने अपने वादे पर खरा उतरा वादे के अनुसार 14 अप्रैल 2023 को अपने निजी खर्चों से बाबा साहेब का प्रतिमा स्थापित करवा कर अनावरण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौके पर सुनील भगत, राम विजय राम, अनिल कुमार अंबेडकर, महेश कुमार दास, शंकर राम, अरविंद कुमार, सुरेंद्र कुमार, श्री नारायण राम, जितेंद्र कुमार, धीरज कुमार, अखिलेश कुमार, रंजन कुमार। नीरज कुमार, साकेत कुमार, गुड्डू कुमार, अशोक राम, प्रेम कुमार, काशी राम, राम जगराम, बबलू कुमार, अनिल कुमार, आनंद कुमार, जीतू राम, अजय कुमार, अमित कुमार, विशाल कुमार और इस कार्यक्रम में अन्य लोग मौजूद थे। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव अभय कुमार ने किया।

पलामू न्यूज Live

” मेदिनीनगर:संवाददाता पलामू न्यूज Live”

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें