पांकी मेदिनीनगर मुख्य सड़क निर्माण में गुणवत्ता जाँच एवं बस,ऑटो के बढे़ भाड़े को कम कराने के लिए माले ने दिया एक दिवसीय धरना।

पलामू-पांकी कर्पूरी चौक पर भाकपा माले ने दिया एक दिवसीय धरना इस धरणा की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड बीएन सिंह एवं संचालन नीलाम्बर-पीताम्बरपुर सतबरवा संयुक्त सचिव कमेश सिंह चेरो ने किया। इस धरना का मुख्य उद्देश्य पांकी से मेदिनीनगर मुख्य पथ का हो रहे निर्माण का गुणवत्ता की जांच एवं करोना काल में बढ़े हुए बस ऑटो भाड़ा को कम करने एवं मजदूर किसानों की जमीन हड़पने की सवाल पर भाकपा माले अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा धरना दिया गया। इस धारणा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉमरेड बी एन सिंह ने कहा की देश में फासीवाद की सरकार चल रही है बड़े-बड़े कारपोरेट पूंजीपति ठेकेदार कि सता चल रही है। उन्होंने कहा कि भाकपा माले फासीवाद हटाओ देश बचाओ कि नारों के साथ 11वें पार्टी महाधिवेंशन में 15 फरवरी 2K23 को पटना चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की पांकी विधानसभा में पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक दोनों की मांसा एक ही है लूटने का, सब जानते हैं कि एक ठेकेदार हैं तो दूसरे व्यापार हैं इससे पांकी विधानसभा की भलाई एवं विकास नहीं होने वाला है। भाकपा माले हर शोषण जुल्म के खिलाफ लूट दमन के खिलाफ संघर्ष करती है और करती रहेगी आप तमाम लोग भाकपा माले के साथ दें हम आपके साथ हैं इसी के साथ कई दिनों से चल रहे स्वास्थ्य सहिया की धारणा में शामिल होकर उनकी आंदोलन को समर्थन किया गया। इस धारणा को संबोधित भाकपा माले नेता काॅमरेड शिवनाथ महतो, छोटू कुमार मेहता, महावीर पासवान, नर्वदेश्वर सिंह, समसुद्दीन अंसारी, अविनाश रंजन, गुड्डू कुमार, असलम अंसारी, पलामू जिला सचिव काॅमरेड आरएन सिंह। मध्य जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी, बृजनंदन सिंह, देवेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें