पलामू कुलपति और NCCF के मिलीभगत के कारण बिना कार्यकाल पूर्ण किए पदमुक्त किए जा रहें हैं परीक्षा नियंत्रक-आजसू।

पलामू-नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय की स्तिथि दिन प्रतिदिन सुदृढ़ होने की बजाए ख़राब होती जा रही है छात्र परेशान और पदाधिकारी ऐसो आराम में वयस्त है। उक्त बाते आजसू छात्र संघ के जिला प्रवक्ता अभिषेक राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि  देखा जाए तो यह परिस्तिथि केवल इसलिए भी है क्यों कि कुलपति विश्वविद्यालय में कम और अपने कार्यो में ज्यादा वयस्त रहते है जिसका असर विश्वविद्यालय के साथ साथ महाविद्यालयों के शिक्षकों पर भी पड़ा है। इसी कारन से महाविद्यालयों में सही ढंग से कक्षा संचालित नहीं होने की शिकायत आये दिन देखने को मिलती है। वर्ष 2022 में नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय द्वारा कुल 3 परीक्षा नियंत्रक बदले गए मगर आउटसोर्सिंग कंपनी एनसीसीएफ पर कभी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। यह कुलपति रामलखन सिंह जी के एनसीसीएफ पर प्यार को दर्शाता है यह भी गौर करने की बात है की जब भी विश्वविद्यालय में छात्र संगठनो द्वारा एनसीसीएफ को बर्खास्त करने की मांग जोर शोर से उठनी सुरु होती है। विश्वविद्यालय नए परीक्षा नियंत्रक को सामने लेके आजाती है ताकि नए परीक्षा नियंत्रक के आने से एनसीसीएफ के बर्खास्त के शोर को शांत कर लिया जाए। कुलपति द्वारा नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक जबतक स्थिति को समझते है और एनसीसीएफ के दबाव पर उसके हिसाब से कार्य करते है। तबतक कुर्शी पर बैठ पाते है और जैसे ही कुछ सही करने जाते है तो उन्हें कुलपति महोदय पदमुक्त कर नए को ले आते है। ये सब सिर्फ गरीब छात्रों के दोहन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक चाल चली जाती है ताकि छात्रों को दिग्भ्रमित किया जा सके। कुलपति कभी छात्र संगठन या छात्रों से मिलना पसंद नहीं करते उन्हें लज्जा आती है अपने कार्यो के कारन छात्रों के सामने आने में। विश्वविद्यालय का नया प्रशासनिक भवन बनकर कुछ इसतरह तैयार हुआ है जैसे मानो नारियल ऊपर से बिलकुल कड़क मगर अंदर से हालत गंभीर। अभी तक विश्वविद्यालय शिफ्ट भी नहीं हुआ और दीवाल की पपड़ी उखड़ने लगी आखिर ऐसे भवन को विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्वीकार कैसे कर लिया। अब रांची विश्वविद्यालय से नए परीक्षा नियंत्रक के रूप में आशीष झा सर को पदभार मिला है देखना यह है की एनसीसीएफ के साथ उनका तालमेल बन पता है या नहीं। क्युकी एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक बने रहने के लिए एनसीसीएफ से तालमेल रखना अतिआवशयक माना जाता है नहीं तो कुलपति महोदय नए परीक्षा नियंत्रक तैयार रखते है।

पलामू न्यूज Live

विज्ञापन 1

लाइव कैलेंडर

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

LIVE FM सुनें